आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को एक स्कूल के सामने उसके बस ड्राइवर को दो अज्ञात बाइक सवारों ने दिनदहाड़े गोली मार के मौत के घाट उतार दिया था. वहीं पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक के बेटे और पत्नी को शक के दायरे में रखते हुए जांच शुरू कर दी थी. उसके बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. बेटे ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसके पिता अपनी प्रॅापर्टी को बेचकर अपने भाई के लड़के को दे रहे थे. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके पिता का उसकी चाची से अवैध संबंध था, इसलिए उसने उनकी हत्या करवा दी थी.
बेटे ने करवाई पिता की हत्या
- रौनापार थाना क्षेत्र का मामला है.
- 25 जुलाई को एक स्कूल के सामने उसके बस ड्राइवर को दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी थी.
- पुलिस ने मृतक के बेटे और पत्नी को शक के दायरे में रखते हुए जांच शुरू की थी.
- जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक का अपने बेटे से पिछले 20 साल से कोई संबंध नहीं था.
- आरोपी ने बताया कि उसके पिता प्रॉपर्टी बेचकर अपने भाई के लड़के को दे रहे थे.
- उसने आरोप लगाया कि उसके पिता का उसकी चाची से अवैध संबंध था, इसलिए उसने उनकी हत्या करवा दी.
- बेटे ने पिता की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी.
आरोपी बेटे ने पिता की हत्या प्रॉपर्टी के लिए की थी. इस हत्याकांड में उसके मामा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बेटे ने इस हत्या के लिए एक लाख की सुपारी दी थी. वहीं मामले में फरार दो अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
-प्रो. त्रिवेणी सिंह, एसपी