ETV Bharat / state

आजमगढ़: आपसी विवाद में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, 6 घायल - azamgarh news today

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इसमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

azamgarh news
दो पक्षों के बीच मारपीट में 6 घायल.
author img

By

Published : May 16, 2020, 2:01 PM IST

आजमगढ़: थाना मेहनगर क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शुक्रवार की शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आपसी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने

दरअसल, शुक्रवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते-देखते दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे. थोड़ी ही देर बाद लाठी डंडे से लैस युवक ने मारपीट शुरू कर दी. इस खूनी संघर्ष में 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें सें दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. हालांकि एक पक्ष पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगा रहा है.

पीड़ित सुनील ने बताया कि वह बाजार से घर वापस आ रहा था. इसी दौरान पूर्व के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला बोल दिया, जिसके बाद ही दोनों तरफ से मारपीट हुई. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जो भी आरोपी होगा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

आजमगढ़: थाना मेहनगर क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शुक्रवार की शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आपसी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने

दरअसल, शुक्रवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते-देखते दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे. थोड़ी ही देर बाद लाठी डंडे से लैस युवक ने मारपीट शुरू कर दी. इस खूनी संघर्ष में 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें सें दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. हालांकि एक पक्ष पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगा रहा है.

पीड़ित सुनील ने बताया कि वह बाजार से घर वापस आ रहा था. इसी दौरान पूर्व के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला बोल दिया, जिसके बाद ही दोनों तरफ से मारपीट हुई. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जो भी आरोपी होगा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.