ETV Bharat / state

एसडीएम ज्योति मौर्या की जेठानी भी ससुरालियों के खिलाफ, गांव की महिलाएं बोलीं- हो सकती है साजिश

एसडीएम ज्योति मौर्या केस (sdm jyoti maurya case) में नया मोड़ आ चुका है. जेठानी शुभ्रा मौर्या ने भी ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शुभ्रा मौर्या की ससुराल जिस गांव में है, वहां की महिलाओं ने मामले पर खुलकर अपनी बात रखी.

गांव की महिलाओं ने खुलकर रखी अपनी बात.
गांव की महिलाओं ने खुलकर रखी अपनी बात.
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 9:28 PM IST

गांव की महिलाओं ने खुलकर रखी अपनी बात.

आजमगढ़ : एसडीएम ज्योति मौर्या से जुड़ी एक नई कहानी सामने आई है. ज्योति मौर्या की तरह ही उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्या ने भी अपने ससुराल वालों पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति मौर्या की जेठानी ने अपने पति के खिलाफ प्रयागराज पुलिस से शिकायत की है. शुभ्रा मौर्या का आरोप है कि आलोक की तरह उनके पति ने भी झूठ बोलकर शादी की. इस आरोप के बाद ईटीवी भारत की टीम शुभ्रा मौर्या की ससुराल मेहनगर के गांव बछवल में पहुंची. गांव की महिलाओं ने मामले पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी.

कुछ हद तक सही हो सकते हैं आरोप : मामले में गांव के पुरुष तो बोलने को तैयार नहीं हुए लेकिन कुछ महिलाओं ने बेबाकी से अपनी राय रखी. गांव की सोनल श्रीवास्तव का कहना है कि मामला बहुत पेचीदा होता जा रहा है. कुछ भी कहना उचित नहीं है, हां यह बात सत्य है कि आज भी महिलाओं के साथ ज्यादती होती है. शुभ्रा मौर्य ने जो आरोप लगाए हैं वह कुछ हद तक सही हो सकते हैं. हर एक इंसान के दो चेहरे होते हैं, घर में रहने वाली महिला के भी दो चेहरे होते हैं, और पुरुष के भी दो चेहरे होते हैं.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान भेजने से पहले सीमा हैदर को सजा रहा सचिन, चोटी बनाकर किया श्रृंगार

ज्योति और शुभ्रा मौर्या के आरोप एक समान : गांव की रश्मि प्रजापति ने भी शुभ्रा मौर्या का समर्थन किया. कहा कि पहले गांव की बहू ज्योति मौर्या और अब उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्या ने जो भी आरोप लगाए हैं, उसमें सच्चाई हो सकती है. दोनों के आरोप एक समान हैं. वहीं बछवल गांव की रहने वाली अनीता सिंह ने शुभ्रा मौर्या के आरोपों को खारिज किया. उनका कहना है कि अगर जो आरोप अभी लगाए गए हैं, उसमें सच्चाई है तो शादी के इतने दिन बाद इसे क्यों उठाया गया, उनका उत्पीड़न हो रहा था तो पहले ही आवाज उठानी चाहिए थी. इस मामले में कोई साजिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें : अब एसडीएम ज्योति मौर्या की जेठानी ने अपने पति और आलोक के परिवार पर लगाए ये आरोप

गांव की महिलाओं ने खुलकर रखी अपनी बात.

आजमगढ़ : एसडीएम ज्योति मौर्या से जुड़ी एक नई कहानी सामने आई है. ज्योति मौर्या की तरह ही उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्या ने भी अपने ससुराल वालों पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति मौर्या की जेठानी ने अपने पति के खिलाफ प्रयागराज पुलिस से शिकायत की है. शुभ्रा मौर्या का आरोप है कि आलोक की तरह उनके पति ने भी झूठ बोलकर शादी की. इस आरोप के बाद ईटीवी भारत की टीम शुभ्रा मौर्या की ससुराल मेहनगर के गांव बछवल में पहुंची. गांव की महिलाओं ने मामले पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी.

कुछ हद तक सही हो सकते हैं आरोप : मामले में गांव के पुरुष तो बोलने को तैयार नहीं हुए लेकिन कुछ महिलाओं ने बेबाकी से अपनी राय रखी. गांव की सोनल श्रीवास्तव का कहना है कि मामला बहुत पेचीदा होता जा रहा है. कुछ भी कहना उचित नहीं है, हां यह बात सत्य है कि आज भी महिलाओं के साथ ज्यादती होती है. शुभ्रा मौर्य ने जो आरोप लगाए हैं वह कुछ हद तक सही हो सकते हैं. हर एक इंसान के दो चेहरे होते हैं, घर में रहने वाली महिला के भी दो चेहरे होते हैं, और पुरुष के भी दो चेहरे होते हैं.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान भेजने से पहले सीमा हैदर को सजा रहा सचिन, चोटी बनाकर किया श्रृंगार

ज्योति और शुभ्रा मौर्या के आरोप एक समान : गांव की रश्मि प्रजापति ने भी शुभ्रा मौर्या का समर्थन किया. कहा कि पहले गांव की बहू ज्योति मौर्या और अब उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्या ने जो भी आरोप लगाए हैं, उसमें सच्चाई हो सकती है. दोनों के आरोप एक समान हैं. वहीं बछवल गांव की रहने वाली अनीता सिंह ने शुभ्रा मौर्या के आरोपों को खारिज किया. उनका कहना है कि अगर जो आरोप अभी लगाए गए हैं, उसमें सच्चाई है तो शादी के इतने दिन बाद इसे क्यों उठाया गया, उनका उत्पीड़न हो रहा था तो पहले ही आवाज उठानी चाहिए थी. इस मामले में कोई साजिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें : अब एसडीएम ज्योति मौर्या की जेठानी ने अपने पति और आलोक के परिवार पर लगाए ये आरोप

Last Updated : Jul 20, 2023, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.