आजमगढः प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के किर्यान्वयन के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आजमगढ़ पहुंचे निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि भाजपा व निषाद पार्टी एक ही है. वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव भी भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी. प्रदेश के सभी सीटों पर एनडीए का गठबंधन विजय हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी परिवार के लिए बनी है. जबकि एनडीए पब्लिक के लिए बना है. खिलाडियों के यौन उत्पीड़न के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश की अस्मिता और खिलाड़ियों के साथ सरकार खड़ी है. खेलमंत्री और सरकार लगातार इस मामले की चिंता कर रहे हैं. इसके परिणाम भी बहुत जल्द सामने आएंगे. हम लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
आजमगढ़ के राहुल प्रेक्षागृह में शुक्रवार कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान संजय निषाद ने कहा कि वह आजमगढ़ में अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने लिए आए हैं. हमारी सरकार जीरो टारलेंस की नीति पर कार्य कर रही है. साथ ही निरंतर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है. उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काम कर रहे हैं. आज ग्लोबल समिट आयोजित की गई तो इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है. कैबिनेट मेंत्री ने कहा कि निषाद पार्टी लगातार प्रगति कर रही है. निषाद पार्टी ने कुल 11 सीटों पर विजय हासिल की है. भाजपा व निषाद पार्टी अलग नहीं है. पार्टी वर्ष 2024 का चुनाव भी भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी. उन्होने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. पार्टी में जो कमीयां हैं. उसे दुरुस्त किया जा रहा है.
भाजपा की लंका ढहाने के शिवपाल यादव के बयान पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यह वही परिवार है, जो कल भी एक था और आज भी एक है. वह परिवार के लिए पार्टी बनी है. जबकि हमारी पार्टी और एनडीए पब्लिक के लिए बनी है. पब्लिक हमारे साथ है. क्योंकि हम बिना किसी भेद-भाव के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष ने नफरत के बीज बोए नहीं होते. तो देश आज के एक नई ऊंचाईयों पर गया होता. आज लोग मुसलमानों की बात करते हैं. लेकिन इसी विपक्ष ने मुसलमानों के वोट लेकर उन्हें बेहोशी की हालत में 70 वर्षों तक रखा. आज मुसलमान भी देख रहा है कि उसके साथ बिना किसी भेदभाव के उनको योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के अस्मिता और खिलाड़ियों के साथ सरकार खड़ी है. खेलमंत्री और सरकार लगातार इस मामले की चिंता कर रही है. इसके परिणाम भी बहुत जल्द सामने आएंगे. हम लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. वहीं, जिले में 104 सड़को के कागजों में गड्डामुक्ति के बाद से जिला प्रशासन व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की चुप्पी के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस तरह के मामले में सरकार कठोर कार्रवाई करती है. रसूखदारों पर भी कार्रवाई होती है. ऐसा मामला अगर आया है तो निश्चित रूप से सरकार इसे संज्ञान में लेकर जांच कराएगी. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह की press conference रद, पढ़िए पूरी खबर