ETV Bharat / state

आजमगढ़ः 13 दिनों में मनरेगा मजदूरों का हुआ 3 करोड़ 40 लाख का रिकॉर्ड भुगतान - मनरेगा मजदूरों को मिल रहा काम

आजमगढ़ में डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह की मजदूरों के प्रति बढ़ती जा रही संवेदना का असर जमीन पर दिखता नजर आ रहा है. जिले में 13 दिन से मनरेगा मजदूरों का काम शुरु हो गया है. वहीं डीएम ने सभी का 3 करोड़ 40 लाख का भुगतान भी करा दिया है.

dm azamgarh
dm azamgarh
author img

By

Published : May 11, 2020, 9:00 PM IST

आजमगढ़ः मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में मनरेगा मजदूरों को प्रशासन की तरफ से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. इसके तहत 13 दिनों में जनपद के 1688 ग्राम पंचायतों में काम शुरू हो गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि इन 13 दिनों का जो 3 करोड़ 40 लाख इन मजदूरों का बना, सभी का भुगतान भी करा दिया गया. बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी के लिए जिले के सभी गांव में निगरानी समिति का गठन हुआ है.

350 लोग प्रशासन की नजर से बचकर आए
जिले में अभी तक 350 लोग ऐसे चिन्हित किए गए हैं जो प्रशासन की नजरों से बच के आए हैं. इसके साथ ही मुबारकपुर में 29 सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, सभी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. 14 मई से मुबारकपुर को हॉटस्पॉट क्षेत्र से नॉर्मल क्षेत्र घोषित किया जाएगा.

जिले में मनरेगा के तहत मिल रहा काम
बताते चलें कि लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में बड़ी संख्या में फंसे श्रमिक अपने घर वापस आ रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को जिला प्रशासन मनरेगा के तहत काम भी उपलब्ध करा रहा है, जिससे यह श्रमिक अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें और इसके लिए अधिकारियों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.

आजमगढ़ः मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में मनरेगा मजदूरों को प्रशासन की तरफ से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. इसके तहत 13 दिनों में जनपद के 1688 ग्राम पंचायतों में काम शुरू हो गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि इन 13 दिनों का जो 3 करोड़ 40 लाख इन मजदूरों का बना, सभी का भुगतान भी करा दिया गया. बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी के लिए जिले के सभी गांव में निगरानी समिति का गठन हुआ है.

350 लोग प्रशासन की नजर से बचकर आए
जिले में अभी तक 350 लोग ऐसे चिन्हित किए गए हैं जो प्रशासन की नजरों से बच के आए हैं. इसके साथ ही मुबारकपुर में 29 सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, सभी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. 14 मई से मुबारकपुर को हॉटस्पॉट क्षेत्र से नॉर्मल क्षेत्र घोषित किया जाएगा.

जिले में मनरेगा के तहत मिल रहा काम
बताते चलें कि लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में बड़ी संख्या में फंसे श्रमिक अपने घर वापस आ रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को जिला प्रशासन मनरेगा के तहत काम भी उपलब्ध करा रहा है, जिससे यह श्रमिक अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें और इसके लिए अधिकारियों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.