ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार की तानाशाही के खिलाफ सपा-रालोद का गठबंधन एक मात्र विकल्प: जयंत चौधरी - rashtriya lok dal president jayant choudhary

आजमगढ़ में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी शुक्रवार को सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव (SP candidate Dharmendra Yadav) के प्रचार के लिए आजमगढ़ पहुंचे. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को तानाशाह बताते हुए जमकर हमले बोले और दावा किया कि उपचुनाव का परिणाम देश की राजनीति की दिशा तय करेगा.

etv bharat
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 7:46 PM IST

आजमगढ़: लोकसभा उपचुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी के तहत राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी शुक्रवार को सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव (SP candidate Dharmendra Yadav) के प्रचार के लिए आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को तानाशाह बताते हुए जमकर हमले बोले और दावा किया कि उपचुनाव का परिणाम देश की राजनीति की दिशा तय करेगा.

उन्होंने बीजेपी सरकार की तानाशाही के खिलाफ सपा-रालोद के गठबंधन को एक मात्र विकल्प बताया. साथ ही चौधरी चरण सिंह के आजमगढ़ से रिश्ते का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओें से एकजुट होकर धर्मेंद्र को जिताने की अपील की.

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी

नगर के रोडवेज स्थित एक होटल सभागार में मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह कहते थे कि वे बागपत छोड़ सकते हैं लेकिन आजमगढ़ नहीं. उनका आजमगढ़ से गहरा लगाव था. सपा और रालोद परिवार का रिश्ता काफी पुराना है. विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ के लोगों ने सभी दस सीटों पर गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाई और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को नेता प्रतिपक्ष बनाया. यह उपचुनाव देश की दिशा और दशा को तय करने वाला है, इसलिए गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की जीत सुनिश्चित करें. गठबंधन की विधानसभा में हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें बहुमत जरूर मिला है, लेकिन वोट हमें भी मिला है.

इसे भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना के विरोध में अलीगढ़ में पुलिस चौकी में लगाई आग, पुलिस वाहन तोड़े, पुलिसकर्मी घायल

पीएम द्वारा दो साल में दस लाख रोजगार के वादे पर कहा कि आठ साल में कितने रोजगार दिए. 2018 में अर्धसैनिक बल 60 हजार पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन 4298 पद आज भी खाली पड़े हैं. तमाम विभागों में इसी तरह रिक्तियां हैं, लेकिन सरकार कर क्या रही है. विभागों में भर्ती निकलती है. परीक्षा होती है और अगले साल रिजल्ट आता है. फिर उसके अगले साल ज्वाइन करने से पहले भर्ती पर रोक लग जाती है. देश और प्रदेश में युवाओं को सिर्फ छला जा रहा है. विभिन्न मुद्दों को लेकर हम 18 जून को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. अधिकारियों से वार्ता करेंगे. किसान आंदोलन की सफलता के सवाल पर कहा कि किसान आंदोलन पूरी तरह सफल रहा.

इस आंदोलन से पूरे देश के किसानों में तालमेल बना. लोग कहते थे कि मोदी मजबूत प्रधानमंत्री है, वे झुकना नहीं जानते. लेकिन किसानों के आगे उन्हें झुकना पड़ा. कानून वापस हुआ लेकिन मोदी सरकार ने किसानों को फिर छला. उनसे किया हुआ एक वादा पूरा नहीं किया. एमएसपी के लिए अब तक समिति नहीं बनाई गयी. किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं लिए गए. लखीमपुर की घटना शर्मनाक थी, लेकिन मंत्री आज तक नहीं हटाए गए.

बुलडोजर की कार्रवाई पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर उन्होंने कहा कि कोर्ट ने कानून का पालन करने को कहा है लेकिन यहां सरकार दूसरे के नाम पर दर्ज मकान को भी रातों-रात अवैध बनाकर अगले दिन ढहा दे रही है. योगी सरकार नंगा नाच कर रही है. कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि देश की सर्वोच्च अदालत को बार-बार यह कहना पड़ रहा है कि सरकार कानून का पालन करें.

सरकार पर कोर्ट की लताड़ का भी असर नहीं है. सच यह है कि यूपी के लोग निर्माण चाहते हैं. यहां के लोग उपचुनाव में सरकार को सबक सिखाएंगे. सरकार की अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ धोखा करार देते हुए कहा कि सरकार ने बिना सोचे-समझे निर्णय लिया है. वह देश की सेना को समाप्त करना चाहती है. आने वाले दिनों में ऐसा ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में होगा. यही सरकार का असली गुजरात मॉडल है. आज सरकार के खिलाफ पूरे देश का युवा सड़क पर है. इस चुनाव में एक वोट युवा, एक वोट सेना और एक वोट धर्मेंद्र के नाम पर सपा को दीजिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: लोकसभा उपचुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी के तहत राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी शुक्रवार को सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव (SP candidate Dharmendra Yadav) के प्रचार के लिए आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को तानाशाह बताते हुए जमकर हमले बोले और दावा किया कि उपचुनाव का परिणाम देश की राजनीति की दिशा तय करेगा.

उन्होंने बीजेपी सरकार की तानाशाही के खिलाफ सपा-रालोद के गठबंधन को एक मात्र विकल्प बताया. साथ ही चौधरी चरण सिंह के आजमगढ़ से रिश्ते का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओें से एकजुट होकर धर्मेंद्र को जिताने की अपील की.

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी

नगर के रोडवेज स्थित एक होटल सभागार में मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह कहते थे कि वे बागपत छोड़ सकते हैं लेकिन आजमगढ़ नहीं. उनका आजमगढ़ से गहरा लगाव था. सपा और रालोद परिवार का रिश्ता काफी पुराना है. विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ के लोगों ने सभी दस सीटों पर गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाई और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को नेता प्रतिपक्ष बनाया. यह उपचुनाव देश की दिशा और दशा को तय करने वाला है, इसलिए गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की जीत सुनिश्चित करें. गठबंधन की विधानसभा में हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें बहुमत जरूर मिला है, लेकिन वोट हमें भी मिला है.

इसे भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना के विरोध में अलीगढ़ में पुलिस चौकी में लगाई आग, पुलिस वाहन तोड़े, पुलिसकर्मी घायल

पीएम द्वारा दो साल में दस लाख रोजगार के वादे पर कहा कि आठ साल में कितने रोजगार दिए. 2018 में अर्धसैनिक बल 60 हजार पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन 4298 पद आज भी खाली पड़े हैं. तमाम विभागों में इसी तरह रिक्तियां हैं, लेकिन सरकार कर क्या रही है. विभागों में भर्ती निकलती है. परीक्षा होती है और अगले साल रिजल्ट आता है. फिर उसके अगले साल ज्वाइन करने से पहले भर्ती पर रोक लग जाती है. देश और प्रदेश में युवाओं को सिर्फ छला जा रहा है. विभिन्न मुद्दों को लेकर हम 18 जून को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. अधिकारियों से वार्ता करेंगे. किसान आंदोलन की सफलता के सवाल पर कहा कि किसान आंदोलन पूरी तरह सफल रहा.

इस आंदोलन से पूरे देश के किसानों में तालमेल बना. लोग कहते थे कि मोदी मजबूत प्रधानमंत्री है, वे झुकना नहीं जानते. लेकिन किसानों के आगे उन्हें झुकना पड़ा. कानून वापस हुआ लेकिन मोदी सरकार ने किसानों को फिर छला. उनसे किया हुआ एक वादा पूरा नहीं किया. एमएसपी के लिए अब तक समिति नहीं बनाई गयी. किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं लिए गए. लखीमपुर की घटना शर्मनाक थी, लेकिन मंत्री आज तक नहीं हटाए गए.

बुलडोजर की कार्रवाई पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर उन्होंने कहा कि कोर्ट ने कानून का पालन करने को कहा है लेकिन यहां सरकार दूसरे के नाम पर दर्ज मकान को भी रातों-रात अवैध बनाकर अगले दिन ढहा दे रही है. योगी सरकार नंगा नाच कर रही है. कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि देश की सर्वोच्च अदालत को बार-बार यह कहना पड़ रहा है कि सरकार कानून का पालन करें.

सरकार पर कोर्ट की लताड़ का भी असर नहीं है. सच यह है कि यूपी के लोग निर्माण चाहते हैं. यहां के लोग उपचुनाव में सरकार को सबक सिखाएंगे. सरकार की अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ धोखा करार देते हुए कहा कि सरकार ने बिना सोचे-समझे निर्णय लिया है. वह देश की सेना को समाप्त करना चाहती है. आने वाले दिनों में ऐसा ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में होगा. यही सरकार का असली गुजरात मॉडल है. आज सरकार के खिलाफ पूरे देश का युवा सड़क पर है. इस चुनाव में एक वोट युवा, एक वोट सेना और एक वोट धर्मेंद्र के नाम पर सपा को दीजिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.