ETV Bharat / state

Crime in Azamgarh: प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या - आजमगढ़ जिला अस्पताल

आजमगढ़ में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या. अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक को गंभीर रूप से किया घायल. जिला अस्पताल में भीड़ को देखते हुए तैनात हुई पुलिस.

ETV Bharat
प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 8:13 AM IST

आजमगढ़: जिले में प्रापर्टी डीलर की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मामले की सूचना मिलते ही एसपी अनुराग आर्य जिला अस्पताल पहुंचे. मामले को संदिग्ध मान पुलिस जांच में जुट गई है. प्रापर्टी डीलर को लगभग 6 गोली लगने की चर्चा है. मामले को लेकर एसपी भी कुछ बोलने से बचते नजर आए.

सूत्रों के मुताबिक, शहर के एलवल निवासी 33 वर्षीय राघवेंद्र सिंह उर्फ टुनटुन सिंह प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है. सोमवार शाम वह किसी काम से सिधारी थाना क्षेत्र में गया था. वहां बदमाशों ने उसे गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे आजमगढ़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- अजीत सिंह हत्याकांडः धनंजय सिंह की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 18 फरवरी को


चर्चा है कि मृतक का भाई ही उसे लेकर अस्पताल आया था. भाई अस्पताल में मौजूद भी है, लेकिन वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि प्रापर्टी डीलर को गोली लगने का मामला सामने आया है. घटना कहां और किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच चल रही है. साथ ही घटना को अंजाम किसने दिया है इसकी जांच की जा रही है. जिला अस्पताल पर भीड़ को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: जिले में प्रापर्टी डीलर की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मामले की सूचना मिलते ही एसपी अनुराग आर्य जिला अस्पताल पहुंचे. मामले को संदिग्ध मान पुलिस जांच में जुट गई है. प्रापर्टी डीलर को लगभग 6 गोली लगने की चर्चा है. मामले को लेकर एसपी भी कुछ बोलने से बचते नजर आए.

सूत्रों के मुताबिक, शहर के एलवल निवासी 33 वर्षीय राघवेंद्र सिंह उर्फ टुनटुन सिंह प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है. सोमवार शाम वह किसी काम से सिधारी थाना क्षेत्र में गया था. वहां बदमाशों ने उसे गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे आजमगढ़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- अजीत सिंह हत्याकांडः धनंजय सिंह की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 18 फरवरी को


चर्चा है कि मृतक का भाई ही उसे लेकर अस्पताल आया था. भाई अस्पताल में मौजूद भी है, लेकिन वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि प्रापर्टी डीलर को गोली लगने का मामला सामने आया है. घटना कहां और किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच चल रही है. साथ ही घटना को अंजाम किसने दिया है इसकी जांच की जा रही है. जिला अस्पताल पर भीड़ को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.