ETV Bharat / state

9 जिलों की पुलिस को थी इस बदमाश की तलाश

यूपी के आजमगढ़ में शनिवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक 9 जिलों की पुलिस बदमाश की तलाश कर रही थी.

आजमगढ़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार.
आजमगढ़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 3:10 AM IST

आजमगढ़: एक तरफ सूबे में जहां बदमाश एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, तो वहीं आजमगढ़ पुलिस ने आतंक के पर्याय बने 50 हजार के इनामी शातिर बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर दिया. इस मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास से पिस्टल, चोरी की बाइक समेत कारतूस बरामद हुई है.

जानें पूरा मामला

जिले के सरायमीर थाने की पुलिस को देर रात सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तरवां थाना क्षेत्र में जा रहा है. सूचना मिलने के बाद सरायमीर थाने की पुलिस ने तरवां थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस बदमाशों की घेराबंदी में जुट गई. पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इसी बीच कबूतरा नहर के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

पुलिस टीम पर फायरिंग
बदमाश की फायरिंग में पुलिस के दो जवान घायल हो गए. पुलिस की जबावी फायरिंग में बदमाश कृष्णानंद विश्वकर्मा उर्फ मिंटू विश्वकर्मा निवासी खरिहानी घायल हो गया. पुलिस ने उसके पास से मुम्बई से लूट की बाइक, पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस व अन्य सामान बरामद किया. घायल बदमाश और पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि घायल बदमाश की तलाश नौ जिलों की पुलिस कर रही थी. इसके खिलाफ सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ, फैजाबाद, रायबरेली आादि स्थानों पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. वह तीन साल पूर्व जेल के बंदी रक्षक मानसिंह पर जानलेवा हमला करने में भी शामिल था.

आजमगढ़: एक तरफ सूबे में जहां बदमाश एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, तो वहीं आजमगढ़ पुलिस ने आतंक के पर्याय बने 50 हजार के इनामी शातिर बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर दिया. इस मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास से पिस्टल, चोरी की बाइक समेत कारतूस बरामद हुई है.

जानें पूरा मामला

जिले के सरायमीर थाने की पुलिस को देर रात सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तरवां थाना क्षेत्र में जा रहा है. सूचना मिलने के बाद सरायमीर थाने की पुलिस ने तरवां थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस बदमाशों की घेराबंदी में जुट गई. पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इसी बीच कबूतरा नहर के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

पुलिस टीम पर फायरिंग
बदमाश की फायरिंग में पुलिस के दो जवान घायल हो गए. पुलिस की जबावी फायरिंग में बदमाश कृष्णानंद विश्वकर्मा उर्फ मिंटू विश्वकर्मा निवासी खरिहानी घायल हो गया. पुलिस ने उसके पास से मुम्बई से लूट की बाइक, पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस व अन्य सामान बरामद किया. घायल बदमाश और पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि घायल बदमाश की तलाश नौ जिलों की पुलिस कर रही थी. इसके खिलाफ सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ, फैजाबाद, रायबरेली आादि स्थानों पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. वह तीन साल पूर्व जेल के बंदी रक्षक मानसिंह पर जानलेवा हमला करने में भी शामिल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.