आजमगढ़: जिले के सगड़ी तहसील में घाघरा नदी का जलस्तर कम हो गया है, लेकिन तेजी से हो रहे कटान के कारण ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नदी के तटवर्ती इलाकों में कटान होने के कारण एक जूनियर हाईस्कूल विद्यालय पूरी तरह से बह गया है.
नदी का कटान तेजी से होने के कारण तहसील क्षेत्र के देवारा खास राजा गांव में सैकड़ों किसानों की फसल बर्बाद हो गई. करीब चार दिन पहले देवारा खास राजा के जूनियर हाईस्कूल की बाउंड्री कटान होने के कारण ढह गई थी. बुधवार को विद्यालय का अधिकांश हिस्सा कटान में बह गया.
वहीं क्षेत्र के बगहवा, साधु का पुरा, झगरहवा, बासु का पुरा आदि तटवर्ती गांवों में तेजी से कटान हो रहा है. बगहा गांव में करीब एक दर्जन मकान कटान के मुहाने पर आ गए हैं. डीएन राजेश कुमार ने बताया कि सेमरी का प्राथमिक विद्यालय भी जमींदोज हुआ है. उसकी बाउंड्री पिछले साल भी कटान के कारण गिर गई थी. विद्यालय के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि कटान के कारण जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है. उन्हें आपदा राहत राशि के तहत सहायता मिलेगी.