ETV Bharat / state

बीजेपी नेता सहजानंद का सपा पर कसा तंज, आप सैफई में ही रहें आजमगढ़ में कोई काम नहीं - MP Dinesh Lal

आजमगढ़ में बीजेपी नेता सहजानंद राय ने कहा कि यूपी नगर निकाय चुनाव में भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी. इस दौरान मंच पर सांसद दिनेश लाल 'निरहुआ' भी मौजूद रहे.

अध्यक्ष बनने के बाद सहजानंद राय
अध्यक्ष बनने के बाद सहजानंद राय
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 10:02 PM IST

अध्यक्ष सहजानंद राय चुनाव को लेकर बोले.

आजमगढ़: प्रदेश भाजपा संगठन में गोरखपुर क्षेत्र का अध्यक्ष बनने के बाद सहजानंद राय पहली बार शनिवार को आजमगढ़ पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के बल पर निकाय चुनाव में सभी सीटो पर जीत हासिल करेगी.

गोरखपुर से आजमगढ़ की सीमा में प्रवेश करते ही भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालों से उन्हें लाद दिया. भारी भरकम काफिले के साथ वह नगर के अंबेडकर पार्क में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे, यहां पर उनको सम्मानित किया गया. इस दौरान सहजानंद ने क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए सीएम और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा अपने विकास कार्यों और कर्मठ कार्यकर्ताओं के बल पर जीत हासिल करेगी. समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि वह सैफई इटावा छोड़ देंगे. लेकिन आजमगढ़ नहीं छोड़ेंगे. जनता के आशीर्वाद से यहां सांसद दिनेश लाल 'निरहुआ' ने यह संदेश दिया है कि आप सैफई और इटावा में ही रहें. आजमगढ़ में आपका कोई काम ही नहीं है.

गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष वर्ष 2014 से ही एकजुट हो रहा है. लेकिन पीएम मोदी और सीएम योगी के विकास कार्यों व अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ के कारण विपक्ष की एकजुटता बिखर जाती है. इस बार भी विपक्ष का यही होगा. एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. किसी को थोड़ी बहुत जो नाराजगी रहती है, उसके लिए उपयुक्त फोरम पार्टी ने बनाया है. उन्होंने कहा कि वह गोरखपुर क्षेत्र से 2 बार महामंत्री भी रहे हैं. अब वह भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं.


यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले, बीजेपी ओबीसी की दुश्मन है, 2024 में हो जाएगा सफाया

अध्यक्ष सहजानंद राय चुनाव को लेकर बोले.

आजमगढ़: प्रदेश भाजपा संगठन में गोरखपुर क्षेत्र का अध्यक्ष बनने के बाद सहजानंद राय पहली बार शनिवार को आजमगढ़ पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के बल पर निकाय चुनाव में सभी सीटो पर जीत हासिल करेगी.

गोरखपुर से आजमगढ़ की सीमा में प्रवेश करते ही भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालों से उन्हें लाद दिया. भारी भरकम काफिले के साथ वह नगर के अंबेडकर पार्क में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे, यहां पर उनको सम्मानित किया गया. इस दौरान सहजानंद ने क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए सीएम और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा अपने विकास कार्यों और कर्मठ कार्यकर्ताओं के बल पर जीत हासिल करेगी. समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि वह सैफई इटावा छोड़ देंगे. लेकिन आजमगढ़ नहीं छोड़ेंगे. जनता के आशीर्वाद से यहां सांसद दिनेश लाल 'निरहुआ' ने यह संदेश दिया है कि आप सैफई और इटावा में ही रहें. आजमगढ़ में आपका कोई काम ही नहीं है.

गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष वर्ष 2014 से ही एकजुट हो रहा है. लेकिन पीएम मोदी और सीएम योगी के विकास कार्यों व अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ के कारण विपक्ष की एकजुटता बिखर जाती है. इस बार भी विपक्ष का यही होगा. एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. किसी को थोड़ी बहुत जो नाराजगी रहती है, उसके लिए उपयुक्त फोरम पार्टी ने बनाया है. उन्होंने कहा कि वह गोरखपुर क्षेत्र से 2 बार महामंत्री भी रहे हैं. अब वह भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं.


यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले, बीजेपी ओबीसी की दुश्मन है, 2024 में हो जाएगा सफाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.