ETV Bharat / state

देव दीपावली पर निजामाबाद के दीयों से जगमगाएगी अयोध्या

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 1:58 PM IST

आजमगढ़ के निजामाबाद की विश्वविख्यात ब्लैक पॉटरी के बने दीयों से अयोध्या नगरी जगमगाएगी. इसको लेकर शिल्पकार मिट्टी के दीपक बनाने में लगे हुए हैं. इसके साथ ही शिल्पकारों ने अपनी तरफ से 1 लाख निशुल्क दीये भेजने की भी घोषणा की है.

ब्लैक पॉटरी से बने मिट्टी के दिए
ब्लैक पॉटरी से बने मिट्टी के दिए

आजमगढ़: निजामाबाद की विश्व विख्यात ब्लैक पॉटरी के बने दीपक, इस बार देव दीपावली के अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या को रोशन करेंगे. इसके लिए शिल्पकार इस विशेष मिट्टी से निर्मित दीये का निर्माण तेजी से कर रहे हैं और अपनी तरफ से 1 लाख निशुल्क दीये भेजने की भी घोषणा की है. अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के फैसले के बाद यह पहली दिवाली है, जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह है और विशेष तैयारियां की जा रही हैं.

etv bharat
मिट्टी के दीये बनाते शिल्पकार
1 लाख दीये निशुल्क देंगे शिल्पकार
अयोध्या में श्रीराम के मंदिर निर्माण के फैसले के बाद पहली देव दीपावली पर श्रीराम की जन्मभूमि को जगमग करने के लिए निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी के शिल्पकारों में उत्साह है. शिल्पकार अपनी तरफ से अयोध्या के लिए 1 लाख दियों का निर्माण कर रहे हैं, जिसे वह निशुल्क भेजेंगे और श्रीराम से ब्लैक पॉटरी के कार्य को हमेशा आगे बढ़ने का आशीर्वाद मांगेंगे.
700 से 800 लोग कर रहे कार्य
शिल्पकार और ब्लैक पॉटरी के कारोबारी संजय यादव के मुताबिक, इस बार अयोध्या को आजमगढ़ की विशेष मिट्टी से बने दीयों से रोशन किया जाएगा, जिसके लिए निजामाबाद में दीयों का निर्माण तेजी से हो रहा है. वहीं इस कार्य में विभिन्न शिल्पकार अपने घरों से लगे हुए हैं. ताकि समय रहते अयोध्या दीये भेजे जा सकें. संजय के मुताबिक दीयों के निर्माण में छोटे-बड़े कुल 700-800 शिल्पकार काम कर रहे हैं, जिनमें उनके परिवार वाले भी हैं.

स्पेशल रिपोर्ट
योगी सरकार की ODOP योजना के तहत मिला लाभ
कारोबारी संजय यादव बताते हैं कि आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी की कला धीरे-धीरे विलुप्त हो गयी थी. इसके बाद योगी सरकार ने इसे ODOP के तहत चयनित कर तमाम योजनाओं से शिल्पकारों को लाभान्वित किया है. इस कार्य में सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. मंदिर निर्माण का फैसला भी आने के बाद अयोध्या के लिए मिट्टी के दीये बनाये जा रहे हैं.
5 लाख दीयों की है इस बार दीपावली पर डिमांड
अयोध्या में इस बार की दिवाली को भव्य बनाने के लिए अयोध्या प्रशासन की तरफ से निजामाबाद ब्लैक पॉटरी के बने दीयों की डिमांड है, जिसमें कुल 5 लाख दीयों का ऑर्डर है. इसको बनाने में शिल्पकार जुटे हैं. इन 5 लाख दीयों के अलावा 1 लाख अतिरिक्त दीये शिल्पकार अपनी तरफ से रामनगरी को रोशन करने के लिए देने की घोषणा की है. शिल्पकार और दीयों का निर्माण कर रहे सुरेश प्रजापति ने बताया कि यहां मिट्टी के दीये के निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है. इसके साथ ही 1 लाख दीये निशुल्क अयोध्या भेजने की तैयारी है. इसके लिए सभी एकजुट हो कार्य कर रहे हैं.

etv bharat
ब्लैक पॉटरी के दीपक से जगमग होगी अयोध्या

लॉकडाउन में ब्लैक पॉटरी का कार्य धीमा हो गया था. अब इस कार्य में फिर से तेजी आ रही है और इसी दौरान अयोध्या में जन्मभूमि को जगमग करने के लिए यहां से दीयों को भेजा जाएगा. उनका कहना है कि यह शिल्पकारों और जनपद के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां के दीयों से अयोध्या जगमग होगी.

बैजनाथ प्रजापति, शिल्पकार और कारोबारी

आजमगढ़: निजामाबाद की विश्व विख्यात ब्लैक पॉटरी के बने दीपक, इस बार देव दीपावली के अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या को रोशन करेंगे. इसके लिए शिल्पकार इस विशेष मिट्टी से निर्मित दीये का निर्माण तेजी से कर रहे हैं और अपनी तरफ से 1 लाख निशुल्क दीये भेजने की भी घोषणा की है. अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के फैसले के बाद यह पहली दिवाली है, जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह है और विशेष तैयारियां की जा रही हैं.

etv bharat
मिट्टी के दीये बनाते शिल्पकार
1 लाख दीये निशुल्क देंगे शिल्पकार
अयोध्या में श्रीराम के मंदिर निर्माण के फैसले के बाद पहली देव दीपावली पर श्रीराम की जन्मभूमि को जगमग करने के लिए निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी के शिल्पकारों में उत्साह है. शिल्पकार अपनी तरफ से अयोध्या के लिए 1 लाख दियों का निर्माण कर रहे हैं, जिसे वह निशुल्क भेजेंगे और श्रीराम से ब्लैक पॉटरी के कार्य को हमेशा आगे बढ़ने का आशीर्वाद मांगेंगे.
700 से 800 लोग कर रहे कार्य
शिल्पकार और ब्लैक पॉटरी के कारोबारी संजय यादव के मुताबिक, इस बार अयोध्या को आजमगढ़ की विशेष मिट्टी से बने दीयों से रोशन किया जाएगा, जिसके लिए निजामाबाद में दीयों का निर्माण तेजी से हो रहा है. वहीं इस कार्य में विभिन्न शिल्पकार अपने घरों से लगे हुए हैं. ताकि समय रहते अयोध्या दीये भेजे जा सकें. संजय के मुताबिक दीयों के निर्माण में छोटे-बड़े कुल 700-800 शिल्पकार काम कर रहे हैं, जिनमें उनके परिवार वाले भी हैं.

स्पेशल रिपोर्ट
योगी सरकार की ODOP योजना के तहत मिला लाभ
कारोबारी संजय यादव बताते हैं कि आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी की कला धीरे-धीरे विलुप्त हो गयी थी. इसके बाद योगी सरकार ने इसे ODOP के तहत चयनित कर तमाम योजनाओं से शिल्पकारों को लाभान्वित किया है. इस कार्य में सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. मंदिर निर्माण का फैसला भी आने के बाद अयोध्या के लिए मिट्टी के दीये बनाये जा रहे हैं.
5 लाख दीयों की है इस बार दीपावली पर डिमांड
अयोध्या में इस बार की दिवाली को भव्य बनाने के लिए अयोध्या प्रशासन की तरफ से निजामाबाद ब्लैक पॉटरी के बने दीयों की डिमांड है, जिसमें कुल 5 लाख दीयों का ऑर्डर है. इसको बनाने में शिल्पकार जुटे हैं. इन 5 लाख दीयों के अलावा 1 लाख अतिरिक्त दीये शिल्पकार अपनी तरफ से रामनगरी को रोशन करने के लिए देने की घोषणा की है. शिल्पकार और दीयों का निर्माण कर रहे सुरेश प्रजापति ने बताया कि यहां मिट्टी के दीये के निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है. इसके साथ ही 1 लाख दीये निशुल्क अयोध्या भेजने की तैयारी है. इसके लिए सभी एकजुट हो कार्य कर रहे हैं.

etv bharat
ब्लैक पॉटरी के दीपक से जगमग होगी अयोध्या

लॉकडाउन में ब्लैक पॉटरी का कार्य धीमा हो गया था. अब इस कार्य में फिर से तेजी आ रही है और इसी दौरान अयोध्या में जन्मभूमि को जगमग करने के लिए यहां से दीयों को भेजा जाएगा. उनका कहना है कि यह शिल्पकारों और जनपद के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां के दीयों से अयोध्या जगमग होगी.

बैजनाथ प्रजापति, शिल्पकार और कारोबारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.