आजमगढ़: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर डाक विभाग ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. इस पत्र लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को इनामी राशि से पुरस्कृत भी किया जाएगा. डाक विभाग प्रतियोगिता के बारे में जनपद के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में प्रचार-प्रसार के लिए छात्र-छात्राओं को अवगत भी करा रहा है.
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित
डाकघर के प्रवर अधीक्षक योगेंद्र मौर्या का कहना है कि महात्मा गांधी का पत्रों से अटूट संबंध रहा है और इसी कारण महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसका विषय है प्रिय बापू आप अमर रहें. इस प्रतियोगिता को दो चरणों में विभाजित किया गया है. पहले चरण के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं.
दूसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक आयु के जिसकी कोई सीमा तय नहीं है, प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार 25 हजार और 10 हजार रुपये का इनाम प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को दिया जाएगा. जबकि राज्य स्तर पर प्रतिभागियों को 25 हजार 10 हजार पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
प्रधान डाकघर लखनऊ पते पर भेजें पत्र
प्रवर डाक अधीक्षक का कहना है कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी अपना अंतर्देशीय पत्र लिखकर 'प्रधान डाकघर लखनऊ' के पते पर भेज सकते हैं. इसके बाद निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी के पत्रों को चयनित किया जाएगा. इसके बाद इन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- स्वामी ब्रह्मानंद की 125वीं जयंती पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया नमन