आजमगढ़: जिला प्रशासन ने माफिया ध्रुव सिंह 'कुन्टू' के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए छह करोड़ की प्रॉपर्टी को सीज कर दिया है. वहीं पुलिस ध्रुव सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है.
आजमगढ़ का मूल निवासी ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह पर हत्या, डकैती सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही सगड़ी के पूर्व सपा विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू की हत्या का भी आरोप है. ध्रुव सिंह अभी जिला कारागार में बंद है. वहीं पुलिस ने ध्रुव सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए छह करोड़ की प्रॉपर्टी को सीज कर दिया है.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी, जिसमें उन्होंने पुलिस से माफिया की प्रॉपर्टी का डिटेल मांगा था. पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसमें माफिया के एक स्कूल और तीन प्लाट को सीज किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कोरोना को बताया छलावा, कहा-मोदी सरकार फैला रही झूठ