आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव से पहले आजमगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो दर्जन से अधिक अवैध हथियारों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस को अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा भी हुआ. पुलिस अपराधियों के इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.
- कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मैथिली में कुछ लोग हथियारों की फैक्ट्री चला रहे हैं.
- सूचना के बाद पुलिस ने 3 टीमें बनाकर उक्त स्थान पर छापेमारी की.
- छापेमारी में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उनके पास से 23 निर्मित असलहा और 13 अर्धनिर्मित असलहा बरामद किए है.
मामले पर पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
त्रिवेणी सिंह एसएसपी