आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद पूरे देश में सबसे ज्यादा समस्या ठेले चलाकर और फेरी मजदूरी करने वाले लोगों को हो रही है. ऐसे में जब चारों तरफ काम-धंधे बंद हैं तो इन लोगों के सामने खाने-पीने का भी संकट आ गया है. ऐसे में इन लोगों के साथ आजमगढ़ पुलिस खड़ी हुई है. वह ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बनाकर उनके बीच बांटने का काम कर रही है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पुलिस के जवान हेमंत यादव ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में जनपद का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसीलिए हम लोग सुबह तीन बजे से उठकर पूड़ी-सब्जी बनाते हैं. इसके बाद गांव और मोहल्लों में जाकर जरूरतमंदों के बीच उसे वितरित करते हैं. इसके बाद हम लोग अपनी ड्यूटी भी करते हैं.
इसे भी पढ़ें- रामोजी राव ने आंध्र और तेलंगाना को दिए 10-10 करोड़ रुपये
वहीं इस बारे में पुलिस के जवान आशुतोष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए खाने की तैयारियां शाम से ही शुरू हो जाती हैं. रात्रि को ही हम लोग सब्जी काट कर रख देते हैं और सुबह 3:00 बजे जगने के बाद हम लोग पूड़ी-सब्जी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बनाते हैं, जिसे गांव-गांव, घर-घर पहुंचाया जाता है.