आजमगढ़ः अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए जिले की पुलिस कानपुर पुलिस की राह पर चल पड़ी है. मेहनगर थाना क्षेत्र के देवकली गांव में रविवार की दोपहर दो थानों की पुलिस ने फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी अपराधी के घर कुर्की की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने उसके मकान के खिड़की दरवाजे तक उखाड़ लिए.
मेहनगर थाना के देवकली गांव निवासी कल्लू फौजी शातिर लुटेरा है. उसके खिलाफ लूट, डकैती समेत कई गम्भीर अपराधों के मामले में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. 15 अक्टूबर 2019 को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पासीपुर नहर के पास बैंक मित्र रमेश यादव (35) की हत्या कर 1.36 लाख रुपये लूटने के मामले में भी वह वांछित है. इसके साथ ही उसने बरदह थाना क्षेत्र के दुबरा बाजार में 12 फरवरी 2020 को सर्राफा व्यापारी संजय सेठ की दुकान पर साथियों के साथ मिलकर 42 लाख के आभूषण लूट थे.
कल्लू फौजी पर आजमगढ़ और जौनपुर जिले के एसपी ने 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है. दोनों जिलों की पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है. कोर्ट के आदेश पर रविवार की दोपहर बरदह थानाध्यक्ष विनोद कुमार और मेंहनगर थानाध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव कुर्की की कार्रवाई के लिए फोर्स के साथ उसके घर पहुंचे. जहां पुलिस ने कल्लू फौजी के घर के खिड़की-दरवाजे तोड़ने के साथ ही सारा सामान जब्त किया और उसके मकान को ढहा दिया.
एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि कल्लू फौजी पर 1 लाख का इनाम घोषित है और वह कई जगह घटना में शामिल रहा है. उसके घर पर दो थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने कुर्की की कार्रवाई की है.