आजमगढ़ः जिले के गंभीरपुर थाना के तहत मिले शव की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गंभीरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गई थी. जिसमें परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कोहरौड़ा गांव के पूर्वी सीवान में स्थित ईंट भट्टे की ओर सोमवार की सुबह गए ग्रामीण 42 वर्षीय युवक का शव देख दंग रह गए. जानकारी पाकर मौके पर इलाकाई लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस और मृतक के परिजन भी पहुंच गए. शव की शिनाख्त क्षेत्र के खरांटी ग्राम निवासी 42 वर्षीय चंद्रशेखर चौहान पुत्र रामचंद्र चौहान के रूप में की गई. परिजनों के अनुसार मृतक पेशे से राजगीर था और रविवार की सुबह काम के सिलसिले में घर से निकला था. देर शाम जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की. लेकिन उसका पता नहीं चला.
सोमवार की सुबह मृतक के गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर कोहरौड़ा गांव स्थित ईंट भट्टे के पास खेत में चंद्रशेखर का शव मिला. मृतक के तीन बेटे और एक बेटी है. वहीं 24 घंटे के अंदर हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- आगरा में अश्लील वीडियो बनाकर किशोरी को ब्लैकमेल करने वाले तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त अजय खलखो, मुकेश लकड़ा, पिंटू बिहोर को गिरफ्तार किया गया. ये सभी झारखंड प्रदेश के रहने वाले हैं. पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग कोहरौड़ा भट्टे पर काम करते हैं. नए वर्ष पर हम लोगों को मालिक से पैसा मिला था. हम लोग शराब पिए थे कि मोहम्मदपुर की तरफ से चंद्रशेखर चौहान जो हम लोगों के यहां पहले से ही आता जाता था और कभी कभी खाना भी खाता था. चंद्रशेखर भी दारू पिए थे और भट्ठे के पास आकर हम लोगों को गाली गलौज देने लगे. जब हम लोगों ने गाली देने से मना किया तो नहीं माने. जिसके बाद हम लोगों में मारपीट होने लगी. इसी बीच लकड़ी के चईले से चंद्रशेखर को मारने लगे और जब वह गिर गया तो उसका गला दबाकर मार दिया गया. इसके बाद हम लोगों ने उसकी लाश को छुपाने के लिए झाड़ी में ले जाकर फेंक दिया. आज हम लोग साधन पकड़ कर अपने घर भागने की फिराक में थे. लेकिन इसके पहले ही पकड़े गए.