आजमगढ़ः जिले के ठेकमा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार तिवारी ने 21 जुलाई 2022 को एक शिक्षक के खिलाफ गंभीरपुर थाने पर शिकायत दर्ज कराया था. अधिकारी संतोष कुमार तिवारी का आरोप था कि धीरज सिंह कश्यप पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी मड़पही थाना सलेमपुर जनपद देवरिया फर्जी कूटरचित शैक्षिक प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहा है. शिकायकत के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी कृष्णा राय पुत्र कैलाश राय निवासी मधवापुर पोस्ट रामपुर थाना व तहसील सलेमपुर जनपद देवरिया हाल पता में जीडी 235 त्रिवेणीपुरम झूसी प्रयागराज, धीरज सिंह कश्यप पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी मड़पही थाना सलेमपुर जनपद देवरिया फर्जी कूटरचित शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहा है.
विवेचना के बाद पुलिस आरोपी की गिरफतारी में जुट गई. उपनिरीक्षक नरायण पाण्डेय अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी कृष्णा राय पुत्र कैलाश राय निवासी मधवापुर पोस्ट रामपुर थाना व तहसील सलेमपुर जनपद देवरिया को बिन्द्रा बाजार से गिरफतार कर जेल भेज दिया. वहीं, धीरज सिहं कश्यप अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कूट रचित दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले शिक्षक को गिरफतर कर लिया है. इस मामले में इनके फर्जी दस्तावेज तैयार करने वालों की भी तलाश की जा रही है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः फर्जी शिक्षिका पर विभाग मेहरबान, चार बार नोटिस के बाद भी नहीं आई शिक्षिका