आजमगढ़: जिले में यूपी एसटीएफ और आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने 25-25 हजार के इनामी दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन साइबर अपराधियों को गौतमबुद्ध नगर जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से ऑनलाइन कम्पनियों के प्राइवेट डेटा, कम्प्यूटर, मोबाइल फोन समेत कई सामान बरामद किए हैं.
पिछले वर्ष मार्च में पवई थाने की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने यूपी एसटीएफ को ऑनलाइन ठगी करने वाले इन दोनों शातिर अपराधियों के बारे में जानकारी थी, लेकिन ये पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे. ये शातिर अपराधी लगातार ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था.
यूपी एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि गौतमबुद्ध नगर जिले में ये दोनों इनामी अपराधी ऑलाइन शाॅपिंग के जरिए ठगी का सेंटर चला रहे हैं. सूचना के बाद एसटीएफ और आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने गौतमबुद्ध नगर के शेफी मार्केट की एक दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देख दोनों अपराधी भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर सुधीर मेहतो निवासी गाजियाबाद व कप्तान सिंह निवासी गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार कर लिया.
देश की प्रतिष्ठित कंपनियों से जब भी कोई ऑनलाइन शापिंग करता था, तो ये आनलाइन कंपनी से ग्राहकों के डेटा को चोरी कर लेते थे. इसके बाद उसी कंपनी के फेक फोन या मोबाइल नम्बर से ग्राहक को कॉल कर भारी भरकम रकम जीतने का दावा करते थे.
त्रिवेणी सिंह, एसपी