ETV Bharat / state

अवैध असलहा सप्लायर पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती - आजमगढ़ ताजा खबर

आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से जख्मी अवैध असलहा सप्लायर को दबोच लिया. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस गिरफ्तार बदमाश के आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी है.

etv bharat
असलहा सप्लायर
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 4:09 PM IST

आजमगढ़. जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में मंगवार सुबह पुलिस और असलहा सप्लायर अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई. इससे जख्मी हुए आरोपी बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

दरअसल, सरायमीर थाने की पुलिस को मंगलवार सुबह क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों को असलहा सप्लाई करने वाले युवक की लोकेशन मिली. आरोपी को पकड़ने के लिए रणनीति बनी और क्षेत्र के गाहूखोर गांव के समीप पुलिस ने अपना जाल बिछाया. सुबह करीब 6.30 बजे पुलिस ने उसी रास्ते से गुजर रहे यामहा बाइक सवार युवक को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर बाइक सवार वाहन छोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए खेतों के रास्ते भागने लगा. पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी. इससे वह जख्मी होकर गिर पड़ा.

पढ़ेंः पुलिस ने लाखों के चंदन व गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

घेराबंदी कर घायल बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने उसके कब्जे से .32 बोर की रिवाल्वर, 303 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है. घायल बदमाश अबू सहमा पुत्र मोहम्मद इंसा जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना अंतर्गत पोटलिया गांव का निवासी बताया गया है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के अनुसार पुलिस के हाथ लगा बदमाश तुफैल कुरैशी नामक शातिर असलहा सप्लायर से हथियार लेकर नए उम्र के आपराधिक प्रवृत्ति के लड़कों को आपूर्ति करता है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार अबू सहमा से पूछताछ के बाद अवैध असलहे खरीदने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस गिरफ्तार बदमाश के आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़. जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में मंगवार सुबह पुलिस और असलहा सप्लायर अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई. इससे जख्मी हुए आरोपी बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

दरअसल, सरायमीर थाने की पुलिस को मंगलवार सुबह क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों को असलहा सप्लाई करने वाले युवक की लोकेशन मिली. आरोपी को पकड़ने के लिए रणनीति बनी और क्षेत्र के गाहूखोर गांव के समीप पुलिस ने अपना जाल बिछाया. सुबह करीब 6.30 बजे पुलिस ने उसी रास्ते से गुजर रहे यामहा बाइक सवार युवक को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर बाइक सवार वाहन छोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए खेतों के रास्ते भागने लगा. पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी. इससे वह जख्मी होकर गिर पड़ा.

पढ़ेंः पुलिस ने लाखों के चंदन व गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

घेराबंदी कर घायल बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने उसके कब्जे से .32 बोर की रिवाल्वर, 303 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है. घायल बदमाश अबू सहमा पुत्र मोहम्मद इंसा जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना अंतर्गत पोटलिया गांव का निवासी बताया गया है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के अनुसार पुलिस के हाथ लगा बदमाश तुफैल कुरैशी नामक शातिर असलहा सप्लायर से हथियार लेकर नए उम्र के आपराधिक प्रवृत्ति के लड़कों को आपूर्ति करता है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार अबू सहमा से पूछताछ के बाद अवैध असलहे खरीदने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस गिरफ्तार बदमाश के आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.