आजमगढ़ः जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शहर के एक बड़े जालसाज को गिरफ्तार किया है. जालसाज का नाम पीयूष पाण्डेय है. जो जिले के हीरापट्टी का रहने वाला है. इसके लिंक शहर के बड़े माफियाओं से भी बताये जा रहे हैं. पीयूष वैसे तो सेवायोजन कार्यालय में एक फोर्थ ग्रेड का कर्मचारी है. लेकिन साइड में वो गलत तरीके से पैसे कमाने के लिए ये सभी हथकंडे भी अपनाता था.
बदरका चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, बह्मस्थान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धर्मराज यादव ने पीयूष पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय श्रीधर पाण्डेय उर्फ गंगा निवासी मुहल्ला हीरापट्टी थाना कोतवाली को उनके घर हीरापट्टी से ही दबोच लिया. पुलिस के आने की ख़बर मिलते ही आरोपी भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसकी कोशिश नाकाम कर दी.
पुलिस के मुताबिक पीयूष नाम का ये आरोपी लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर और जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर लाखों रुपये एडवांस पैसे लेता था. जिसके बाद वो उन पैसों को डकार जाता था. इसके साथ ही वो रिहायशी प्लाट खरीद फरोख्त का काम करता था.
ये आम लोगों को धोखे से अपने विश्वास में लेकर जमीन दिलाने के नाम पर एडवांस पैसा लेता. इसके बाद उन पैसों की बेइमानी कर जाता था. पीड़ित जब अपने पैसे की डिमांड करते तो उनको धमकाता था.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़ में ग्रीनलैंड में बने अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 138/2022 धारा 420/406/504/506 . इसके साथ ही मु.अ.स.161/2022 धारा 419/420/467/468/471/504/506 और मु.अ.स. 162/2022 धारा 406/4020/506 थाना कोतवाली आजमगढ़ में पंजीकृत हुई है.