आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय संकल्प रैली को संबोधित करने जनपद आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी सदर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के प्रचार करेंगे. इसके साथ ही वे लालगंज सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर को आजमगढ़ की जनता से जिताने की अपील भी करेंगे.
- प्रधानमंत्री मोदी दोपहर एक बजे आजमगढ़ के मदुरि में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
- रैली स्थल पर तैयारियां जारी हैं.
- पीएम की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस के 220 एडिशनल एसपी, चार सौ इंस्पेक्टर, 1,100 हेड कॉन्सटेबल और 150 महिला कांस्टेबल तैनात हैं.
- इसके अतिरिक्त सीआरपीएफ और पीएसी के जवानों को भी सुरक्षा के लिए लगाया गया है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनपद की दोनों लोकसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों को आजमगढ़ की जनता से जिताने की अपील करेंगे.
- इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से जौनपुर और प्रयागराज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने जाएंगे.
- आजमगढ़ सदर सीट से बीजेपी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ प्रत्याशी बनाया है.