आजमगढ़: मऊ जिले में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद 10 घायलों को आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दो की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं कमिश्नर कनक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की दो टीम घटनास्थल के रवाना हो गई हैं.
इलाज के दौरान एक की मौत
बता दें कि मऊ जिले के वलीदपुर गांव के एक मकान में हुए सिलेंडर ब्लास्ट के बाद 10 घायलों को आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. वहीं दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी हालात भी गंभीर बनी हुई है. पीड़ित परिवार के शरद वर्मा ने बताया कि सुबह चाय बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इसके बाद घायलों को यहां भर्ती करवाया गया है.
इसे भी पढ़ें:- मऊ: सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त, 13 की मौत, 20 घायल
मऊ घटना के 10 घायलों को यहां लाया गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
-ऐके शाह, डॉक्टर, जिला अस्पताल