आजमगढ़: जनपद के पांडे बाजार मोहल्ले में दूषित जलापूर्ति होने से यहां के लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं. मुहल्ले के निवासियों का आरोप है कि नगरपालिका वाद जलकल विभाग में कई बार शिकायत के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.
- जिले के पांडे बाजार के रहने वाले लोगों को कहना है कि दूषित पानी पीने से तबीयत खराब रहती है.
- 2 माह से इस दूषित जल को पीने से यहां के लोग अक्सर बीमार रहते हैं.
- कई बार नगर पालिका में शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधन नहीं हुआ.
- जलकल विभाग की ओर से लोगों को आश्वासन ही मिलता है.
आजमगढ़ के पांडे बाजार मोहल्ले में विगत 2 माह से दूषित जल के कारण यहां के निवासियों को उल्टी, दस्त जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मोहल्ले में दूषित जल की आपूर्ति के बारे में न तो नगरपालिका कुछ बोलने को तैयार है और न ही जलकल विभाग के अधिकारी.