आजमगढ़: जिले में कारागार में बंद कांग्रेस जिलाध्यक्ष से मिलने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे. प्रवीण कुमार सिंह इटौरा स्थित जिला कारागार में निरुद्ध बंद हैं. वहीं, इस दौरान अजय राय के साथ पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी था. अजय राय ने कहा कि कांग्रेस के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है.
शुक्रवार को जेल में बंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह से मिलकर बाहर आए अजय राय ने कहा कि कांग्रेस के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है. जिस मुकदमे में जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह को जेल भेजा गया है. उसी मुकदमे में डेढ़ सौ अज्ञात लोग हैं, आज तक एक भी अज्ञात का नाम प्रकाश में पुलिस नहीं ला पाई है. लेकिन कांग्रेस का नेता होने के चलते इनको जेल भेज दिया गया है. अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और व्यापारी सभी समाज की आवाज है. बिलरियागंज में इसी तरह के एक आंदोलन में पार्टी नेता प्रियंका गांधी ने पहुंचकर स्टैंड लिया था.
वहां लोगों को दबाया जा रहा था. कांग्रेस जेल के डर से टूटने और झुकने वाली नहीं है. एक पैर जेल में रहता है और एक पर संघर्ष के लिए खड़ा रहता है. वहीं, मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि घोसी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के साथ खड़ी है और हम वहां जीत दर्ज करेंगे. कांग्रेस का संगठन प्रदेश में कमजोर नहीं है. कुछ महिनों में यह जमीन पर देखने को मिलेगा. केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि सरकार विशेष सत्र बुलाकर महंगाई कम करें, बेरोजगारी दूर करें भ्रष्टाचार खत्म करें, गुजरात के ठेकेदारों को उत्तर प्रदेश से भगाया जाए. नहीं तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी.
वहीं, उन्होंने घोसी में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति को साइकिल से नाले में गिराए जाने पर कहा कि जिस गरीब व्यक्ति से वोट लेना है और उसी के साथ इस तरह का अपमान किया जा रहा है. इसीलिए जनता बीजेपी को सबक जरूर सिखाए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताए. उन्होंने कहा कि मुंबई में हो रही इंडिया गठबंधन की बैठक से भारतीय जनता पार्टी में बेचैनी है. यही कारण है कि घरेलू गैस सिलेंडर 200 कम कर दिया गया. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अजय राय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के ओएसडी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक अधिवक्ता की चेंबर में हत्या कर दी गई. वहीं, हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज किया गया. यह दर्शाता है कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर फेल है.