आजमगढ़: जिले में एक सप्ताह पूर्व हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने पति-पत्नी और एक 4 माह के मासूम की हत्या कर दी थी. वहीं इस घटना में दो बच्चे घायल हो गए थे.
तिहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
मुबारकपुर थाना के इब्राहिमपुर गांव के सीवान में 24 नवंबर की सुबह एक ट्यूबवेल में 3 लाशें और दो घायल बच्चे मिले थे. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. घटना के खुलासे के लिए एसपी ने सीओ सदर के नेतृव में 4 टीम बनाई और हत्याकांड के खुलासे का निर्देश जारी किया.
डॉग स्क्वायड से मिली मदद
पुलिस के अनुसार गांव वालों से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलता है. जब पुलिस डॉग स्क्वायड को लेकर घटनास्थल पर पहुंची तो व्यक्ति डॉग को देखते ही भाग गया. पुलिस ने इस व्यक्ति का फोन नम्बर पता करके सर्विलांस पर लगाया तो मामले की जानकारी हुई.
दुष्कर्म के इरादे से की थी हत्या
पुलिस ने मामले का अनावरण करते हुए आरोपी अभियुक्त नजीरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए कमरे के सामान को घटना स्थल पर बिखेर दिया, जिससे लगे की लूट या चोरी हुई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने रेप के नियत से हत्या की थी और इसी एक वीडियो क्लिप भी बनायीं थी. रेप के इरादे से आरोपी ने तीन लोगों की ईंट से कूचकर हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: बस और ऑटो की भिड़ंत में 4 की मौत, 5 घायल
हत्याकांड के बाद पुलिस की 4 टीम गठित की गयी थी. गांववालों और सर्विलांस के जरिये आरोपी की पहचान हुई और जब आरोपी को हिरासत में लिया गया तो वह सच नहीं बताया, लेकिन जब उसे गहनता से पूछताछ हुई तो उसने अपना गुनाह कबूल किया.
-त्रिवेणी सिंह, एसपी