आज़मगढ़ः जिले में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया. प्रशासन ने ऐसे स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी कर भारी जुर्माने का एलान किया है. वही इस नोटिस के खिलाफ प्रबंधक संघ के लोगों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि उनके पास प्राथमिक स्तर कक्षा आठ तक की मान्यता है.
क्या है पूरा मामला
- आजमगढ़ जिला प्रशासन ने बिना मान्यता के संचालित स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी किया.
- प्रशासन के आदेश के बाद बीएसए, डीआईओएस ने ऐसे स्कूलों को चिह्नित कर बन्द करना चालू कर दिया.
- प्रशासन ने ऐसे विद्यालयों पर एक लाख के जुर्माने का प्रावधान किया है.
- नोटिस के खिलाफ प्रबंधक संघ के लोगों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
- स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि उनके पास प्राथमिक स्तर 8 तक की मान्यता है.
- डीएम ने प्रबंधकों को 30 सितंबर तक का समय दिया कि वह स्कूल की मान्यता के लिए आवेदन कर दें.
प्रशासन जिन स्कूलों को बंद करवाने में लगा हुआ है. उनका उद्देश्य गरीब बच्चों को पढ़ाना और बेरोजगार घूम रहे शिक्षकों को रोजगार देना है. ऐसे में प्रशासन इन लोगों के पेट पर लात मार रहा है.
-गिरिजेश यादव, प्रबंधक