आजमगढ़: भोजपुरी फिल्म स्टार व सांसद निरहुआ ने चंदौली जिले में अखिलेश यादव पर दिए अपने बयान को सही ठहराया है. उन्होंने बयान दिया था कि देशभक्त यादव बीजेपी के साथ हैं और बाकी जो बचे हैं वह अखिलेश यादव के साथ हैं. इस पर सांसद निरहुआ ने कहा कि यादवों का इतिहास जानने की जरूरत है, यादव कृष्ण के वंशज हैं जो आदमी अपने धर्म का विरोध करें, राम मंदिर का विरोध करें उसके साथ अगर कोई सामान राग अलापे, तो वह असली यादव हो ही नहीं सकता.
आजमगढ़ के सभी 10 सपा के विधायकों को निकम्मा कहे जाने के सवाल पर निरहुआ ने कहा कि मैं इन दिनों गोपालपुर विधानसभा में शूटिंग कर रहा हूं. वहां पर कई बार से समाजवादी पार्टी के विधायक है. उन्होंने कोई काम नहीं किया है, वहां की जनता अपने विधायक से परेशान है. जनता ने आप को चुना है अगर काम नहीं करेंगे, तो निकम्मे ही कहे जाएंगे.
निरहुआ ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी को भ्रम है कि यादव उनके साथ हैं जबकि जो भटके हुए लोग हैं वहीं, सपा के साथ हैं. सपा के विधायक हिंदू धर्म में पवित्र माने जाने रक्षा कवच(मौली) को कटवाते हैं. जो लोग यह काम करते है वह सभी भटके हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी को देश के लोगों ने चुना है और भाजपा देश के लिए काम कर रही है. भाजपा का विरोध करने वाले अखिलेश के साथ जुड़े लोग देशभक्त कैसे हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जो देशभक्त होगा वह कभी भी हिंदू धर्म का विरोध नहीं करेगा जबकि अखिलेश यादव तो कोरोना की वैक्सीन, राम मंदिर और सेना का विरोध करते हैं. वह हिंदू धर्म के विरोध में कहते हैं कि कहीं भी पत्थर रख दो वहां पर भगवान निकल जाते हैं. ऐसा व्यक्ति यादव कैसे हो सकता है, यह जांच का विषय है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव अपने पिताजी के दम पर गलती से एक बार मुख्यमंत्री बन गए थे लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में इनका हश्र क्या हुआ. 2024 में भी यही देखने को मिलेगा, जब देशभक्त यादव भाजपा के साथ होंगे और बचे हुए सपा के साथ जाएंगे, इसी संदर्भ में मैंने बयान दिया था.
निरहुआ ने कहा कि समाजवादी पार्टी दावा करती है कि आजमगढ़ का जो विकास हुआ है, वह सपा के जमाने में हुआ है लेकिन, मैं आपको बता दूं कि 30 साल का काम मेरे सांसद बनने के बाद भाजपा सरकार में 3 महीने में हुआ है. गोरखपुर से आजमगढ़ होते हुए वाराणसी रेल लाइन के सर्वे का काम का टेंडर पास हो चुका है, रिंग रोड बन रही है. इसी के साथ सगड़ी तहसील के देवारा क्षेत्र में बांध बनाया जा रहा है जो काम समाजवादी पार्टी कभी नहीं कर पाई. वह काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है.
यह भी पढ़ें: सपा पर भड़के भाजपा सांसद निरहुआ, बोले-काम किया होता तो आज बांध नहीं टूटता