आजमगढ़: वर्तमान में शहर में परिवार के साथ मनोरंजन के लिए कोई प्रबंध नहीं है. इसके चलते लोग बच्चों के साथ कहीं भी मनोरंजन करने नहीं जा पाते हैं. जबकि बड़े शहरों में पार्क व नाइट वेंडिंग जोन उपलब्ध होते हैं. अब आजमगढ़ में भी महानगरों की तर्ज पर नाइट वेंडिंग जोन स्थापित किया जाएगा. इसके लिए पुलिस अधीक्षक ऑफिस के सामने स्थित कुंवर सिंह उद्यान व उसके फुटपाथ को चिह्नित किया गया है. फुटपाथ पर जहां खाने-पीने के चीजों के साथ ही खिलौनों आदि की भी दुकान लगेगी. वहीं, पार्क में बच्चों के खेलने कूदने का पूरा इंतजाम किया जाएगा.
इतना ही नहीं पार्क में म्यूजिक सिस्टम भी लगाया जाएगा. आकर्षक लाइटों से पार्क को सजाने-संवारने के साथ ही कुंवर सिंह उद्यान गेट से गांधी तिराहा तक जाने वाले मार्ग को रात सात बजे से 11 बजे तक बंद कर दिया जाएगा. ताकि लोग बच्चों व परिवार के साथ यहां समय बिता सकें. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह इस योजना को मूर्तरूप देने की कवायद में जुटे हुए हैं. जल्द से जल्द इसे अमली जामा पहनाया जाएगा.
एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने जिले में नाइट वेंडिंग जोन का कांसेप्ट दिया है. क्योंकि आजमगढ़ में महानगरों की तरह नाइट लाइफ नहीं है. जहां पूरे परिवार के साथ मनोरंजन किया जा सके. इसलिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्ट्रीट फूड की दुकानें लगाई जाएंगी. इसके लिए कुंवर सिंह पार्क को आकर्षक लाइटों से सजाकर बच्चों के लिए झूले और खेलकूद की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें:स्कूलों और रिहायशी में नाइट मार्केट, वेंडिंग जोन खोलने पर रोक