आजमगढ़ः जिले के रौनापार थाना क्षेत्र शनिवार को एक युवती की उसी के भाई ने हत्या कर दी. क्षेत्र के रामनगर कुकरौछी गांव में प्रेम प्रसंग के विवाद को लेकर भाई ने बहन को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी भाई मौके से फरार हो गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता के तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी भाई के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, सिंधु (22) अपने पिता रामकुवंर और अपने भाई प्रमोद के साथ रहती थे. सिंधु का गांव के ही एक लड़के से कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सिंधु अक्सर उस लड़के से मिलने भी जाया करती थी. यह बात पूरे गांव फैल में गई और जब यह बात सिंधु के भाई प्रमोद को भी पता चली तो उसने उसे ऐसा करने से मना किया और काफी समझाया बुझाया. लेकिन, इसके बावजूद सिंधु उस लड़के से बार-बार मिला करती थी.
स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार रात को करीब 9:30 बजे रामकुवंर घर के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान भाई और बहन में प्रेम प्रसंग वाले मामले को लेकर विवाद हो शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि नाराज भाई ने ही घर में रखे धारदार हथियार से बहन के सिर और चेहरे पर कई बार वार कर दिया, जिससे सिंधु की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद प्रमोद मौके से फरार हो गया. पिता रामकुवंर ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी बेटे के खिलाफ धारा 302 मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः छुट्टी के दिन स्कूल की छत से गिरकर छात्रा की मौत, प्रिंसिपल, प्रबंधक और शिक्षक पर गैंगरेप का केस दर्ज