आजमगढ़: लॉकडाउन में सबसे ज्यादा समस्या का सामना गरीब लोगों को करना पड़ रहा है. ऐसे में आजमगढ़ जिला प्रशासन ने सराहनीय पहल करते हुए जनपद के 8000 से अधिक गरीबों के राशन कार्ड बनवाएं, जिससे इन गरीबों को राशन उपलब्ध हो सकेगा.
मीडिया से बातचीत करते हुए जिले के डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में 10282 लोग चिन्हित हुए थे. 9658 लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था. 14 अप्रैल तक जनपद में 8000 से अधिक नए राशन कार्ड बन गए हैं. जनपद में 8000 से अधिक राशन कार्ड बन जाने से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध हो सकेगा.
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड या आधार कार्ड नहीं है, उन्हें किसी भी तरीके से खाने-पीने की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए अधिकारी लगातार जनपद के गांव-गांव जाकर सर्वे कर रहे हैं, जिससे जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखे सोने के लिए मजबूर न हों.