आजमगढ़ः बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं सगड़ी विधानसभा से विधायक वंदना सिंह का पार्टी कार्यकर्तोओं ने जोरदार स्वागत किया. वो कुछ दिन पहले लखनऊ में बीजेपी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के सामने ही बीजेपी में शामिल हुई थीं. वंदना सिंह पिछला विधानसभा चुनाव बीएसपी से लड़ी थीं. वहीं उनके पति स्वर्गीय सर्वेश सिंह सीपू भी सगड़ी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से विधायक थे.
उनके पति सर्वेश सिंह सीपू की प्रदेश के टॉप टेन माफिया में शामिल कुंटू सिंह ने हत्या कर दी थी. मीडिया से बातचीत में वंदना सिंह ने कहा कि एक गलत समाचार के चलते छह विधायक एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले थे. इस आधार पर बीएसपी से निलंबित कर दिया गया था. वो भी बिना बजह और जवाब पूछे. इसका उन्हें काफी दुख था. वजह आज तक नहीं पूछा गया. हालांकि वंदना सिंह ने बीएसपी का धन्यवाद दिया कि उन्होंने खुद बुलाकर टिकट दिया था. जिसके बाद वो चुनाव जीती भी थीं.
इसे भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पूछा सवाल...अखिलेश यादव बताएं कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बने या नहीं
विधायक वंदना सिंह ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने आजमगढ़ में गुंडाराज को खत्म किया है. एक अपराधी से वह लड़ती हैं, जिसके खिलाफ सीएम योगी ने जिस तरह से अभियान चलाया उससे वो प्रभावित हैं. पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की नीतियों पर उन्हें विश्वास है. इसीलिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है. वंदना सिंह ने कहा कि इस पवित्र पार्टी में आकर वह बहुत खुश हैं और पार्टी से उन्हें आशीर्वाद मिला है. अगर मौका मिलेगा तो वह फिर से सगड़ी का चुनाव लड़ेंगी.
इसे भी पढ़ें- शाकुंभरी विश्वविद्यालय के शिलान्यास में शाह की दहाड़: अपराधमुक्त हुआ यूपी, गुंडाराज खत्म