आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति जनपद आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्हों ने जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही जनपद में माटी कला से जुड़े परिवार को चिह्नित करने का निर्देश दिया. इससे उन्हें माटी कला में और अधिक निपुण बनाया जा सकेगा, जिससे वह आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन सकेंगे.
यूपी माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि संपूर्ण यूपी में माटी कला से जुड़े परिवारों के चिह्नितकरण का काम चल रहा है. अभी तक 25,000 से अधिक परिवारों को चिह्नित भी किया जा चुका है. उन्हें निशुल्क टूलकिट, इलेक्ट्रॉनिक चाक व मूर्ति बनाने वाली डाई भी दी जा रही है, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें.
बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि प्रदेश के सभी जनपदों में समितियां बनाई जा रही हैं और उन्हें जमीन उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही दीपावली की भी तैयारी की जा रही हैं. दीये व मूर्ति बनाने वाले कारीगरों को डाई दी जा रही है, जिससे वह अच्छी मूर्तियों व दीये का निर्माण कर सकें.
माटी कला के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस दीपावली पर चाइना का दीपक व मूर्ति बाजार में न दिखे, इसके लिए अभी से आप लोग लग जाएं. इससे जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर और स्वावलंबी भारत बनाने का सपना है, उसे पूरा किया जा सकेगा.
बताते चलें कि वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद की ब्लैक पार्टी पूरी दुनिया में मशहूर है. ऐसे में जिस तरह से माटी कला बोर्ड ने यहां के शिल्पी ओ को संवारने का बीड़ा उठाया है. निश्चित रूप से सराहनीय है इस प्रयास से यहां के मिट्टी बनाने वाले कारीगरों की जीवन दशा सुधारने के साथ-साथ इन्हें एक प्लेट फॉर्म भी उपलब्ध कराया जाएगा जिससे यह लोग और अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें.