आजमगढ़: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसी कड़ी में आजमगढ़ के जिला अधिकारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने रविवार को 48 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने का निर्देश दिया.
मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को 48 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में जनपद के 23000 से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले के सभी 48 परीक्षा केंद्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को संदेश देते हुए डीएम ने कहा कि अनावश्यक सामान लेकर परीक्षा केंद्रों पर न आएं और बिना मास्क लगाए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है. परिवहन व्यवस्था भी चालू रहेगी, जिससे दूरदराज से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.