आजमगढ़: जौनपुर जिले में दावत खाने गए आजमगढ़ के एक व्यक्ति का रक्तरंजीश शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे एसपी ग्रामीण ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.
दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव निवासी राकेश सिंह ठेकेदारी सहित अन्य काम करते थे. बुधवार की शाम को वह घर से बाजार के लिए निकले थे. देर शाम उन्होने घर पर फोन कर बताया कि वे दावत खाने जौनपुर जा रहे हैं. गुरूवार की सुबह गांव से कुछ दूर मार्टीनगंज-दीदारगंज मार्ग पर स्थित एक खेत में राकेश सिंह का रक्तरंजीश शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. परिजन और ग्रामीण मौके पर ही पंचनामा की मांग कर रहे थे, इसलिए उन्होने जाम लगाया. उन्होने कहा कि प्रथम दृष्टया रूपये के लेन-देन का मामला सामने आया है. फिलहाल पोस्टमार्ट कराया जा रहा है और घटना की जांच की जा रही है.