आजमगढ़: ईवीएम में गड़बड़ी और ईवीएम मशीन पकड़े जाने को लेकर गलत और भ्रामक सूचना फैलाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है.
कैसे फैलाई गई गलत सूचना
- आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि उमेश गौतम नाम के एक व्यक्ति ने उड़ाई अफवाह.
- ये व्यक्ति फेसबुक आईडी के जरिए ईवीएम में गड़बड़ी आने की भ्रामक सूचना लोगों में फैलाई थी.
कैसे पकड़ा गया अभियुक्त
- इस मामले में साइबर सेल ने जांच की तो पता लगा कि उमेश गौतम के फेसबुक आइडी से ईवीएम में खराबी की गलत सूचना लोगों में फैलाई गई है.
- साइबर सेल ने जांच कर आरोपी युवक को चुनावों के दौरान झूठी सूचना फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है.