आजमगढ़: जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में एक युवक ने धर्म बदलकर हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसा लिया. वहीं इस बात का राज खुलने पर लड़की ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो फेसबुक पर डाल दी. इस बात को लेकर थाने में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तमंचा सटाकर लड़की को अगवा करने व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी के पिता ने खुद ही स्वीकार किया है कि उसके बेटे का लंबे समय से युवती का अफेयर था.
सिधारी थाना क्षेत्र के सलीम खान नाम के एक युवक ने खुद का नाम बृजेश कुमार रावत बताकर मुहल्ले की एक लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया, जिसके बाद लड़की भी उसके झांसे में आ गई. इस दौरान आरोपी ने लकड़ी के कुछ अश्लील फोटो भी खींच लिए. हाल ही में लड़की को उसके धर्म के बारे में जानकारी हुई, जिस पर उसने विरोध किया. इससे नाराज होकर युवक ने लड़की के साथ अपना आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया और शादी का दबाव बनाने लगा.
वहीं पोस्ट वायरल होने के बाद रविवार को जब जानकारी परिजनों व मुहल्ले के लोगों को हुई तो उन्होंने युवक की जमकर पिटाई कर दी. हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में परिजनों ने थाने जाकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए, जहां दोनों ही पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसके बाद मौके पर भारी संख्या में फोर्स बुला ली गई. पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं सहित कई लोगों को पकड़कर हवालात में डाल दिया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक पूरा मामला लव जिहाद का है. वहीं सीओ सिटी राजेश तिवारी का कहना है कि युवक ने युवती को तमंचा सटाकर अगवा कर लिया था और उसके साथ अश्लील फोटो खींचकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था. इस मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ आरोपी के पिता असलम खान का कहना है कि उसके लकड़े की गलती थी, लेकिन लड़की भी बराबर की दोषी है. उसके लड़के से लंबे समय से लड़की का अफेयर था, लेकिन अब मामले को ज्यादा तूल दिया जा रहा है.