ETV Bharat / state

शिवपाल यादव ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- ज्ञानवापी मामले में भाजपा कर रही तुष्टीकरण की राजनीति - शिवपाल यादव का सीएम योगी पर हमला

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मामले में भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. भाजपा ने आजमगढ़ में कोई काम नहीं कराया.

शिवपाल यादव
शिवपाल यादव
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 2:35 PM IST

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का बयान

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव शिवपाल यादव ने मंगलवार को केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मामले में भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि जब मामला न्यायालय में है तो फिर मंदिर या मस्जिद है, यह कहने से नहीं होगा. न्यायालय का फैसला ही मान्य होगा.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव शिवपाल यादव जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज रोडवेज स्थित एक सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक से बढ़कर एक नारे दिए, वादे किए. लेकिन, एक भी वादे पूरे नहीं हुए. जनता इनके नारे के बहकावे में आ गई. आज विदेशों में भी देश की छवि को खराब हुई. जानबूझकर देश को बदनाम किया गया. आजमगढ़ में एक काम दिखाई नहीं दे रहा है. केवल नारेबाजी, झूठ की राजनीति हो रही है.

शिवपाल यादव ने कहा कि वे दो दिनों से आजमगढ़ में हैं. बिजली की हालत यह है कि एक घंटे में कितनी बार कट रही है, इसका कोई हिसाब नहीं है. सूखा पड़ा है. ट्रांसफार्मर फुंके पड़े हैं. किसानों ने फसलों में अपना सबकुछ लगा दिया. लेकिन, उनको पानी नसीब नहीं हो रहा है. सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. पूरे प्रदेश को ब्यूरोक्रेसी के हवाले कर दिया गया है. थाने से लेकर तहसील हर जगह वसूली हो रही है. महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता पूरी तरह से परेशान है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के ज्ञानवापी पर दिए गए बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि जब ये मामले कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री थे, तब तो नहीं छेड़े. मामला न्यायालय में है. उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में जब मंदिर-मस्जिद का था, तब न्यायालय के फैसले को सब लोगों ने माना. ये भारतीय जनता पार्टी के लोग जब चुनाव आता है, तो केवल तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. जब मामला न्यायालय में है तो न्यायालय जो फैसला देगा, सब लोगों को मानना होगा.

आजमगढ़ के उपचुनाव में पार्टी की हार पर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि राजनीति में कहीं न कहीं भूल होती है. लेकिन, हमने मैनपुरी में जवाब दिया. भाजपा सांसद निरहुआ द्वारा चाचा आवें या भौजी हम सबको हराकर भेजेंगे के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि यह केवल नौटंकी है. जब वे नौटंकी करते थे तो हम मुख्य अतिथि रहते थे. अब वे फिर नौटंकी करेंगे और हमें बुलाएंगे तो मुख्य अतिथि रहेंगे. वे नौटंकी करें और हम लोगों को राजनीति करने दें. उन्होंने कहा कि यहां बैठे सभी लोग राजनीति करने वाले हैं. तीन सालों में भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव के लगातार काम करने पर तंज कसते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि ट्रांसफार्मर, पानी, बिजली दे नहीं पा रहे हैं. कोई अधिकारी सुन नहीं रहा है. बस वे नौटंकी करें.

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य महानिदेशक सहित 28 स्वास्थ्य अधिकारी हुए सेवानिवृत्त, देखिए पूरी लिस्ट

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का बयान

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव शिवपाल यादव ने मंगलवार को केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मामले में भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि जब मामला न्यायालय में है तो फिर मंदिर या मस्जिद है, यह कहने से नहीं होगा. न्यायालय का फैसला ही मान्य होगा.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव शिवपाल यादव जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज रोडवेज स्थित एक सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक से बढ़कर एक नारे दिए, वादे किए. लेकिन, एक भी वादे पूरे नहीं हुए. जनता इनके नारे के बहकावे में आ गई. आज विदेशों में भी देश की छवि को खराब हुई. जानबूझकर देश को बदनाम किया गया. आजमगढ़ में एक काम दिखाई नहीं दे रहा है. केवल नारेबाजी, झूठ की राजनीति हो रही है.

शिवपाल यादव ने कहा कि वे दो दिनों से आजमगढ़ में हैं. बिजली की हालत यह है कि एक घंटे में कितनी बार कट रही है, इसका कोई हिसाब नहीं है. सूखा पड़ा है. ट्रांसफार्मर फुंके पड़े हैं. किसानों ने फसलों में अपना सबकुछ लगा दिया. लेकिन, उनको पानी नसीब नहीं हो रहा है. सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. पूरे प्रदेश को ब्यूरोक्रेसी के हवाले कर दिया गया है. थाने से लेकर तहसील हर जगह वसूली हो रही है. महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता पूरी तरह से परेशान है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के ज्ञानवापी पर दिए गए बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि जब ये मामले कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री थे, तब तो नहीं छेड़े. मामला न्यायालय में है. उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में जब मंदिर-मस्जिद का था, तब न्यायालय के फैसले को सब लोगों ने माना. ये भारतीय जनता पार्टी के लोग जब चुनाव आता है, तो केवल तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. जब मामला न्यायालय में है तो न्यायालय जो फैसला देगा, सब लोगों को मानना होगा.

आजमगढ़ के उपचुनाव में पार्टी की हार पर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि राजनीति में कहीं न कहीं भूल होती है. लेकिन, हमने मैनपुरी में जवाब दिया. भाजपा सांसद निरहुआ द्वारा चाचा आवें या भौजी हम सबको हराकर भेजेंगे के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि यह केवल नौटंकी है. जब वे नौटंकी करते थे तो हम मुख्य अतिथि रहते थे. अब वे फिर नौटंकी करेंगे और हमें बुलाएंगे तो मुख्य अतिथि रहेंगे. वे नौटंकी करें और हम लोगों को राजनीति करने दें. उन्होंने कहा कि यहां बैठे सभी लोग राजनीति करने वाले हैं. तीन सालों में भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव के लगातार काम करने पर तंज कसते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि ट्रांसफार्मर, पानी, बिजली दे नहीं पा रहे हैं. कोई अधिकारी सुन नहीं रहा है. बस वे नौटंकी करें.

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य महानिदेशक सहित 28 स्वास्थ्य अधिकारी हुए सेवानिवृत्त, देखिए पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.