ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार था इनाम - आजमगढ़ लेटेस्ट क्राइम न्यूज

आजमगढ़ में बुधवार की देर रात माहुल शराब कांड के आरोपी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान मुठभेड़ में आरोपी बदमाश नदीम के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

etv bharat
पुलिस मुठभेड़ में शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 4:40 PM IST

आजमगढ़: बुधवार की देर रात माहुल शराब कांड के आरोपी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान मुठभेड़ में आरोपी बदमाश नदीम के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी बदमाश नदीम पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था, जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक अहिरौला थाना क्षेत्र के फुलवारी एक्सप्रेस वे के पास यह मुठभेड़ हुई है. नदीम माहुल जहरीली शराब का मुख्य आरोपी है. बताया जा रहा है कि नदीम के घर पर ही शराब बनाई जाती थी. बुधवार को भी पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए थे.

बता दें कि जहरीली शराब कांड में पुलिस की टीमें फरार 11 आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं. इसी दौरान अहरौला थानाध्यक्ष संजय सिंह को जानकारी मिली कि शराब माफिया मोहम्मद नदीम कहीं भागने की फिराक में पैदल ही दुर्वासा धाम से सकतपुर की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई. पुलिस टीम ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके चलते पुलिस को भी जबावी कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस की जबावी फायरिंग में शराब माफिया नदीम घायल हो गया. पुलिस ने उसके कब्जे से पिस्टल व कारतूस बरामद किया है.

शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया मो. नदीम के रूपाईपुर स्थित घर में छापेमारी की गई थी. इस दौरान उसके घर से करीब 35 लाख रुपये की अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण व नकली कफ सिरफ बरामद की गई थी. इस मामले में डीआईजी रेंज आजमगढ़ ने नदीम सहित उसके चार भाइयों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

यह भी पढ़ें- बड़ी चोरी करने की फिराक में थे शातिर, पुलिस ने 3 को धर दबोचा...

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार की तड़के पुलिस ने फरार इनामी नदीम को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है. उन्होने बताया कि नदीम ही सरकारी ठेकों पर शराब की सप्लाई करता था. उसने किन लोगों को शराब बेची और उससे मिले पैसों के हिस्सेदार कौन हैं, इसकी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल उसके अन्य तीन भाइयों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: बुधवार की देर रात माहुल शराब कांड के आरोपी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान मुठभेड़ में आरोपी बदमाश नदीम के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी बदमाश नदीम पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था, जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक अहिरौला थाना क्षेत्र के फुलवारी एक्सप्रेस वे के पास यह मुठभेड़ हुई है. नदीम माहुल जहरीली शराब का मुख्य आरोपी है. बताया जा रहा है कि नदीम के घर पर ही शराब बनाई जाती थी. बुधवार को भी पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए थे.

बता दें कि जहरीली शराब कांड में पुलिस की टीमें फरार 11 आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं. इसी दौरान अहरौला थानाध्यक्ष संजय सिंह को जानकारी मिली कि शराब माफिया मोहम्मद नदीम कहीं भागने की फिराक में पैदल ही दुर्वासा धाम से सकतपुर की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई. पुलिस टीम ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके चलते पुलिस को भी जबावी कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस की जबावी फायरिंग में शराब माफिया नदीम घायल हो गया. पुलिस ने उसके कब्जे से पिस्टल व कारतूस बरामद किया है.

शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया मो. नदीम के रूपाईपुर स्थित घर में छापेमारी की गई थी. इस दौरान उसके घर से करीब 35 लाख रुपये की अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण व नकली कफ सिरफ बरामद की गई थी. इस मामले में डीआईजी रेंज आजमगढ़ ने नदीम सहित उसके चार भाइयों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

यह भी पढ़ें- बड़ी चोरी करने की फिराक में थे शातिर, पुलिस ने 3 को धर दबोचा...

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार की तड़के पुलिस ने फरार इनामी नदीम को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है. उन्होने बताया कि नदीम ही सरकारी ठेकों पर शराब की सप्लाई करता था. उसने किन लोगों को शराब बेची और उससे मिले पैसों के हिस्सेदार कौन हैं, इसकी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल उसके अन्य तीन भाइयों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 24, 2022, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.