आजमगढ़: जिले से भगवान खाटू श्याम की शोभायात्रा मारवाड़ी धर्मशाला में पूजन अर्चन करने के बाद धूमधाम के साथ निकाली गई. जिले के विभिन्न प्रमुख चौराहों से होकर गुजरी इस यात्रा का बड़ी संख्या में भक्तों ने जोरदार स्वागत किया.
जिले के मारवाड़ी धर्मशाला से निकलने वाली यह खाटू श्याम की शोभायात्रा जिले के चौक, पहाड़पुर चौराहा, पुरानी कोतवाली, बड़ादेव मातबरगंज सहित जनपद के सभी प्रमुख चौराहों से होकर गुजरी. जहां पर बड़ी संख्या में भक्तों ने फूल और गुलाल उड़ाकर खाटू श्याम के जयकारे के साथ जोरदार स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें: अंतिम सांस ले रहे रामपुर के उद्योग, सिर्फ लकड़ी के कारोबार पर निर्भर हैं करीब 2 लाख लोग
मीडिया से बातचीत के दौरान रानी सती मंडल के अध्यक्ष शोभित अडूकिया ने बताया कि यह महोत्सव हर वर्ष होता है. हर वर्ष सीकर जिले के खाटू श्याम में बड़ा मेला लगता है. हम लोग सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर में भगवान को यही निशान समर्पित करते हैं. ऐसी मान्यता है कि खाटू श्याम महाराज भक्तों की हर मुराद जरूर पूरी करते हैं.