आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जनपद में प्रदेश सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है. अराजकता का बोलबाला है. न्याय की आस में बेटियां लगातार आत्महत्या कर रही हैं.
कांग्रेस कार्यकर्तों को भेजा जाता है जेल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे कानून व्यवस्था पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. यदि कांग्रेस प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरुद्ध आवाज उठाती है, तो कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडों से पीटकर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाता है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा का संकल्प कांग्रेस ले रही है. यही कारण है कि कांग्रेसी लगातार दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है. हैदराबाद में हुए गैंगरेप के आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी सरकार की है.
कांग्रेस की लड़ाई का हुआ असर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि दुष्कर्म के मामलों में सारी लड़ाइयां कांग्रेस ने अकेले लड़ी है. यही कारण रहा कि भाजपा को अपने एक विधायक को पार्टी से निकालना पड़ा और वहीं चिन्मयानंद को जेल जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि हम मजबूती के साथ विपक्ष की भूमिका अदा कर रहे हैं और यूपी की आवाज बनेंगे. उन्होंने कहा कि वे राज्यपाल से मांग करेंगे कि ऐसी सरकार, जो बहन-बेटियों की रक्षा नहीं कर सकती है, उसको बर्खास्त करें.
ये भी पढ़ें: आजमगढ़ः सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अतिक्रमण अभियान
प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था व लगातार दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में प्रियंका गांधी के उन्नाव जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस लगातार सभी जनपदों में प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सोमवार को आजमगढ़ जनपद पहुंचे. विगत 10 दिन पहले जनपद के मुबारकपुर में भी मां-बेटी की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी.