आजमगढ़: थाना राजेसुल्तानपुर के गांव बलरामपुर में ईद की पूर्व संध्या पर एक महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया. महिला का पति और उसके घर वाले दहेज और गाड़ी की मांग कर रहे थे. महिला दहेज न दे सकी, जिसके चलते महिला को मारा-पीटा गया और उसके पति ने तलाक दे दिया.
ईद की पूर्व संध्या पर पति ने पत्नी को दिया तलाक
- मोहम्मद आरिफ ने पत्नी सबरीन को दिया तलाक.
- दहेज न दे पाने के चलते महिला को दिया तलाक.
- पीड़ित महिला की बच्ची को भी ससुरालियों ने छीन लिया, जबकि एक बच्चा महिला के पेच में है.
- मोहम्मद आरिफ ईद के मौके पर सऊदी अरब से घर आया था.
चार तारीक को मेरे पति ने तलाक दे दिया. दहेज और गाड़ी मांग रहे थे. मेरी बच्ची को छीन लिया. शादी चार साल पहले हुई थी. मेरी एक बच्ची है और एक पेच में है.
सबरीन, पीड़िताएफआईआर के आदेश दे दिए हैं. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक