ETV Bharat / state

अयोध्या भूमि विवाद: सुप्रीम फैसले से पहले आजमगढ़ पुलिस सतर्क, 3 कैटेगरी में बांटे गए थाने - आजमगढ़ में अलर्ट जारी

अयोध्या भूमि विवाद फैसले से पहले आजमगढ़ पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. सुरक्षा के मद्देनजर जिलों के थानों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है.

सुप्रीम फैसले से पहले आजमगढ़ पुलिस हुई चौकस.
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 4:29 PM IST

आजमगढ़: अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला कभी भी आ सकता है. ऐसे में फैसला आने के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिले की पुलिस ने कमर कस ली है. जिलों के थानों को कैटेगरी वाइज बांटने के साथ ही कई बड़े नेताओं की भी कैटेगरी निर्धारित की गई है.

सुप्रीम फैसले से पहले आजमगढ़ पुलिस सतर्क.

अयोध्या पर फैसला आने से पूर्व ही शासन से पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने के लिए आदेश दिया गया है. ऐसे में आजमगढ़ जैसे संवेदनशील जिले में पुलिस ने खास तैयारी की हुई है. खुफिया रिपोर्ट के बाद जहां गांव में लोगों के साथ बैठकें की जा रही है. वहीं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए थानों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- अयोध्याः सुरक्षा व्यवस्था पर केन्द्र की नजर, राज्य सरकार चौकस

किसी भी बड़ी स्थिति से निपटने के लिए आजमगढ़ एसएसपी ने खास तैयारी की हुई है. एसपी ने थानों को तीन श्रेणियों में बांटा है, जिसमें ए, बी और सी कैटेगरी शामिल हैं. 'ए' कैटेगरी में उन थानों और कोतवाली को रखा गया है, जो अति संवेदनशील है. 'बी' कैटेगरी में वे थाने शामिल हैं, जहां छोटे दंगे होने की संभावनाएं हैं. वहीं 'सी' कैटेगरी में सामान्य थानों को रखा गया है.

  1. 'ए' कैटेगरी के थानों में- सरायमीर, बिलरियागंज, मुबारकपुर, फूलपुर, दीदारगंज और महमदपुर.
  2. 'बी' कैटेगरी के थानों में- शहर कोतवाली, देवगांव, जीयनपुर, रानी की सराय और गंभीरपुर.
  3. 'सी' कैटेगरी के थानों में- तरवां, कंधरापुर, कप्तानगंज समेत अन्य थाने शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ चीफ जस्टिस की बैठक खत्म

एसपी त्रिवेणी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कई इलाकों और थानों को कैटेगरी में बांटा गया है. वहीं कई बड़े नेताओं की भी कैटेगरी तय की गई है. साथ ही कुल 185 जगहों को चिन्हित भी किया गया है.

आजमगढ़: अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला कभी भी आ सकता है. ऐसे में फैसला आने के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिले की पुलिस ने कमर कस ली है. जिलों के थानों को कैटेगरी वाइज बांटने के साथ ही कई बड़े नेताओं की भी कैटेगरी निर्धारित की गई है.

सुप्रीम फैसले से पहले आजमगढ़ पुलिस सतर्क.

अयोध्या पर फैसला आने से पूर्व ही शासन से पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने के लिए आदेश दिया गया है. ऐसे में आजमगढ़ जैसे संवेदनशील जिले में पुलिस ने खास तैयारी की हुई है. खुफिया रिपोर्ट के बाद जहां गांव में लोगों के साथ बैठकें की जा रही है. वहीं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए थानों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- अयोध्याः सुरक्षा व्यवस्था पर केन्द्र की नजर, राज्य सरकार चौकस

किसी भी बड़ी स्थिति से निपटने के लिए आजमगढ़ एसएसपी ने खास तैयारी की हुई है. एसपी ने थानों को तीन श्रेणियों में बांटा है, जिसमें ए, बी और सी कैटेगरी शामिल हैं. 'ए' कैटेगरी में उन थानों और कोतवाली को रखा गया है, जो अति संवेदनशील है. 'बी' कैटेगरी में वे थाने शामिल हैं, जहां छोटे दंगे होने की संभावनाएं हैं. वहीं 'सी' कैटेगरी में सामान्य थानों को रखा गया है.

  1. 'ए' कैटेगरी के थानों में- सरायमीर, बिलरियागंज, मुबारकपुर, फूलपुर, दीदारगंज और महमदपुर.
  2. 'बी' कैटेगरी के थानों में- शहर कोतवाली, देवगांव, जीयनपुर, रानी की सराय और गंभीरपुर.
  3. 'सी' कैटेगरी के थानों में- तरवां, कंधरापुर, कप्तानगंज समेत अन्य थाने शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ चीफ जस्टिस की बैठक खत्म

एसपी त्रिवेणी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कई इलाकों और थानों को कैटेगरी में बांटा गया है. वहीं कई बड़े नेताओं की भी कैटेगरी तय की गई है. साथ ही कुल 185 जगहों को चिन्हित भी किया गया है.

Intro:एंकर-अयोध्या रामजन्म भूमि पर फैसला कभी भी आ सकता है ऐसे में फैसला आने के बाद उत्पन होने वाली स्थिति से निपटने और आज़मगढ़ अति संवेदनशील जिला होने के कारण पुलिस ने कमर कस ली है। जिलों के थानों को कैटेगरी वाइस बाटने के साथ ही कई बड़े नेताओं की भी कैटेगरी निर्धारित की गई है।


Body:वीवो1-अयोध्या पर फैसला आने से पूर्व ही शासन से पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने के लिए आदेश दिया गया है ऐसे में आज़मगढ़ जैसे संवेदनशील जिले में पुलिस ने अपनी अलग ही तैयारी की हुई है। खुफिया रिपोर्ट के बाद जहा गांव में लोगो के साथ बैठैक कि जा रही है तो वही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए थानों पर अतिरिक्त फ़ोर्स की तैनाती की जा रही है। अयोध्या फैसला आने के बाद किसी तरह का बवाल न होने पाए इसके लिए बड़े अधिकारियों के साथ एसपी ने जिले के संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान के साथ नज़र बनाये हुए है।

वीवो2- किसी भी बड़ी स्थिति से निपटने के लिए आज़मगढ़ एसएसपी ने अलग ही तैयारी की हुई है एसपी ने थानों को तीन श्रेणियों में बाँटा है जिसमे ए, बी और सी कैटेगरी शामिल है। "ए" कैटेगरी में उन थानों और कोतवाली को रखा गया है जो अति संवेदनशील है जहा हिन्दू-मुस्लिम के दंगे होने की संभावनाएं है। "बी" कैटेगरी में वह थाने शामिल है जहां छोटे दंगे होने की संभावनाएं है।"सी" कैटेगरी में सामान्य थानों को रखा गया है।



-- "ए" कैटेगरी के थानों में- सरायमीर, बिलरियागंज, मुबारकपुर, फूलपुर, दीदारगंज, महमदपुर।

---- "बी" कैटेगरी के थानों में- शहर कोतवाली, देवगांव, जीयनपुर, रानी की सराय, गंभीरपुर।

---- "सी" कैटेगरी के थानों में- तरवां, कंधरापुर, कप्तानगंज सहित अन्य थाने शामिल है।





Conclusion:वही थानों की कैटेगरी निर्धारित करने के साथ ही हिन्दू- मुस्लिम के बड़े नेताओं की भी कैटेगरी बनाई गई है। इनको भी ए, बी और सी में बाटा गया है। वही उलेमा कौंसिल के कई बड़े नेताओं को "ए" कैटेगरी में रखा गया है।

एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि उन्होंने कई इलाकों और थानों को कैटेगरी में बाँटा हुआ है वही कई बड़े नेताओं की भी कैटेगरी तय की गई है कुल 185 जगहों को चिन्हित किया गया है।

प्रत्युष सिंह
7571094826, 8319244259
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.