आजमगढ़: जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत 27 अप्रैल को 10 वर्ष की एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी परविंदर बीजेपी विधायक का गनर है.
बता दें कि मामले में पीड़ित परिजन कई बार पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. परिजनों ने स्वयंसेवी संस्था का सहारा लिया. जिसके बाद स्वयंसेवी संस्थाओं ने इस पूरे मामले की शिकायत आजमगढ़ के पुलिस कप्तान से की. जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हो सका.
मामले को दबाने का प्रयास
जनपद के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मी बीजेपी विधायक का गनर है, जो छुट्टी लेकर रौनापार थाना क्षेत्र अपने घर गया था. 27 अप्रैल की रात को उसने नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ-साथ दुष्कर्म के आरोपी गनर को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 5 दिनों तक गांव के लोगों ने इस मामले को पूरी तरीके से दबाने का प्रयास किया और इसके लिए गांव में पंचायत भी हुई.
स्वयंसेवी संस्था ने दिया साथ
इस पूरे मामले को गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स की पूर्व सचिव रही व आजमगढ़ में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली हिना देसाई के दखलंदाजी के बाद पुलिस सक्रिय हुई. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर दुष्कर्म के आरोपी गनर को गिरफ्तार किया गया.