आजमगढ़: जनपद में जीएसटी की 7 टीमों ने शहर में बर्तन के बड़े प्रतिष्ठान पर छापेमारी की. अयोध्या और लखनऊ से आए 28 ऑफिसर्स और भारी सुरक्षा बल को कार्रवाई करते देख स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, अयोध्या से आए ज्वाइंट कमिश्नर धनंजय सिंह ने बताया कि लखनऊ मुख्यालय से इस फर्म पर कार्रवाई करने का निर्देश है.
लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर विनोद यादव और अयोध्या के जॉइंट कमिश्नर धनंजय सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को जीएसटी की टीम पन्नालाल नाम के प्रतिष्ठान पर छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान पन्नालाल नाम से जुड़ी दुकानों और गोदाम में मौजूद स्टॉक से बिल का मिलान कराया गया. जॉइंट कमिश्नर धनंजय सिंह ने बताया कि अभी यह शुरुआती प्रक्रिया है, कार्रवाई पूरी होने पर कई घंटे लगेंगे. यहां जो स्टॉक इन्होंने दिखाया है, उसके संबंध में इनका बिल क्या है. इसकी जांच की जा रही है. अगर बिल के अनुरूप स्टॉक नहीं मिलता है या एक्सेस स्टॉक मिल है. तो टैक्स भरवाने के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
गौरतल है कि शहर के हृदय स्थल चौक पर जीएसटी टीम के पहुंचते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया. लोगों को पिछले वर्ष की GST टीम की छापेमारी की याद ताजा हो गई. जब कई सप्ताह तक व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी टीमों द्वारा छानबीन गई थी. देखते ही देखते कई दुकानदार दहशत में आ गए और उन्होंने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए. हालांकि, इस बारे में पूछे जाने पर जॉइंट कमिश्नर धनंजय सिंह ने कहा कि व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है. उन्हें लखनऊ से सिर्फ इसी फर्म पर कार्रवाई के निर्देश हैं. फिलहाल किसी अन्य व्यापारी के यहां जीएसटी की टीम पूछताछ के लिए नहीं जाएगी.
यह भी पढ़ें: आजमगढ़ की घटना के बाद निजी विद्यालयों के लिए बनेगी गाइडलाइन, शासन ने गठित की कमेटी