ETV Bharat / state

प्रेमी पर बेवफाई का आरोप लगाकर प्रेमिका ने दी जान देने की कोशिश, हालत गंभीर - प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की कोशिश

आजमगढ़ के बिलरियागंज इलाके में एक युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए जान देने की कोशिश की. पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आजमगढ़ में युवती ने की जान देने की कोशिश.
आजमगढ़ में युवती ने की जान देने की कोशिश.
author img

By

Published : May 20, 2023, 2:46 PM IST

आजमगढ़ में युवती ने की जान देने की कोशिश.

आजमगढ़ : जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर जान देने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवती ने अपनी इस हालत के लिए प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया है. युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है. युवती का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह अपने प्रेमी और उसके परिवार पर आरोप लगाती हुई नजर आ रही है.

युवती वीडियो रो-रोकर कहते हुए नजर आ रही है कि वह रहे या न रहे, उसकी मौत का जिम्मेदार केवल उसका प्रेमी कुंदन होगा. युवती आरोप लगा रही है कि उसकी कोख में प्रेमी का बच्चा पल रहा है. प्रेमी से शादी करने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया. अब उसकी शादी भी दूसरी जगह तय कर दी गई है. जान देने के प्रयास में युवती की हालत बिगड़ गई. परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. परिवार ने ट्वीटर के जरिए आजमगढ़ पुलिस से मामले की शिकायत की. मामले में बिलरियागंज पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

एसपी सिटी शेलेंद्र लाल का कहना है कि पीड़िता द्वारा 19 मई को बिलरियागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. उसने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी कुंदन के खिलाफ 183/23 धारा 376,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी कुंदन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही उसे रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में दिनदहाड़े दबंगों ने किराना व्यापारी को लाठी-डंडों से पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद

आजमगढ़ में युवती ने की जान देने की कोशिश.

आजमगढ़ : जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर जान देने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवती ने अपनी इस हालत के लिए प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया है. युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है. युवती का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह अपने प्रेमी और उसके परिवार पर आरोप लगाती हुई नजर आ रही है.

युवती वीडियो रो-रोकर कहते हुए नजर आ रही है कि वह रहे या न रहे, उसकी मौत का जिम्मेदार केवल उसका प्रेमी कुंदन होगा. युवती आरोप लगा रही है कि उसकी कोख में प्रेमी का बच्चा पल रहा है. प्रेमी से शादी करने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया. अब उसकी शादी भी दूसरी जगह तय कर दी गई है. जान देने के प्रयास में युवती की हालत बिगड़ गई. परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. परिवार ने ट्वीटर के जरिए आजमगढ़ पुलिस से मामले की शिकायत की. मामले में बिलरियागंज पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

एसपी सिटी शेलेंद्र लाल का कहना है कि पीड़िता द्वारा 19 मई को बिलरियागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. उसने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी कुंदन के खिलाफ 183/23 धारा 376,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी कुंदन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही उसे रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में दिनदहाड़े दबंगों ने किराना व्यापारी को लाठी-डंडों से पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.