आजमगढ़: ट्रूकॉलर पर जिले के एसपी की फोटो लगाकर और उनका नाम लिखकर ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि, गिरफ्तार युवक बीते कई दिनों से एसपी आजमगढ़ के नाम पर वसूली कर रहा था. वह लोगों से फोन कर पैसे मांग रहा रहा था और लोग ट्रूकॉलर पर एसपी की फोटो और नाम देखकर लोग पैसे दे भी रहे थे.
बीए का छात्र है गिरफ्तार आरोपी
आजमगढ़ कोतवाली के बिलरिया की चुंगी का रहने वाला शुभम उपाध्याय बीए का छात्र है. शुभम ट्रूकॉलर पर एसपी की फोटो और नाम लगा कर अपने मोबाइल से लोगों से पैसे की मांग करता था. लोग एसपी का नंबर समझकर उसे पैसे दे देते थे. जिस पुलिस अधिकारी का नाम और फोटो वह उपयोग कर रहा था वह साइबर क्राइम के एक्सपर्ट एसपी आजमगढ़ त्रिवेणी सिंह थे. युवक ने भाजपा के नेता से भी पैसे की डिमांड कर डाली, जिसके बाद मामला एसपी के संज्ञान में आया.
साइबर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
साइबर एक्सपर्ट त्रिवेणी सिंह ट्रूकॉलर पर खुद की फोटो और नाम देखकर चौंक गए, जिसके बाद उन्होंने साइबर सेल को मामले की जांच सौपी. मामले में 108/20 धारा 386 भादवि व 66 C आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है.