आजमगढ़: बसपा के पूर्व बाहुबली सांसद उमाकांत यादव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. पूर्व सांसद के ऊपर एक बार फिर से गांधी आश्रम की जमीन को कब्जा करने का आरोप लगा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व सांसद पर लगा जमीन कब्जाने का आरोप. यह कोई पहला मामला नहीं है जब बसपा के पूर्व सांसद उमाकांत यादव के ऊपर आरोप लगा है. इससे पहले भी उमाकांत यादव पर जमीन कब्जाने का आरोप लगा था. इस बार पूर्व सांसद उमाकांत यादव के ऊपर फूलपुर क्षेत्र के अंबारी के पास गांधी आश्रम को कब्जा करने का आरोप है. जहां उक्त सरकारी भवन का ताला तोड़कर पूर्व सांसद के समर्थक वहां रखा सामान उठा ले गए. इतना ही नहीं पूरे गांधी आश्रम के भवन को गुलाबी रंग से पेंट करने के बाद उस पर उमाकांत यादव का आवास भी लिख दिया गया है. ये भी पढ़ें- इंडियन एयरफोर्स का 'पावर सेंटर' है आगरा एयरफोर्स स्टेशन
मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-नरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण