आजमगढ़: जनपद में आक्रोशित किसानों के धरने में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार औैर अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि किसान अपने मुआवजे की मांग को लेकर पिछले नौ दिनों से धरने पर बैठे हैं.
सरकार गुपचुप तरीके से जमीन का करती है अधिग्रहण-
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि किसान संघर्ष समिति अपने हक की लड़ाई लड़ रही है, जो जायज है. उन्होंने कहा कि जब सरकार जमीन का अधिग्रहण करती है तो वह गुपचुप तरीके से कर लेती है लेकिन इस बात का पता किसानों को नहीं होता है. इसके लिए कानून बनाया गया है कि सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा किसानों को मुआवजा मिलेगा पर यह नियम यहां क्यों नहीं लागू हो रहा है?
सरकार किसानों के साथ कर रही हेरा-फेरी-
पूर्व मंत्री ने कहा कि अधिकारी और सरकार के लोग किसानों के साथ हेरा-फेरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन सदन चलेगा उस दिन सदन में किसानों की बात रखी जाएगी. इसके साथ ही भारतीय समाज पार्टी किसानों के आंदोलन में पूरी तरह से उनके साथ हैं और किसानों के हक की लड़ाई लड़ेगी.