आजमगढ़: जिला मुख्यालय पर आयोजित आजमगढ़ महोत्सव का सोमवार को शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन लोक कलाकार और पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.
आजमगढ़ महोत्सव में मालिनी अवस्थी ने दी प्रस्तुति
- जनपद के जजी मैदान में तीन दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन हो रहा है.
- इसमें बड़ी संख्या में फिल्मी और लोक कलाकार हिस्सा ले रहे हैं.
- महोत्सव के पहले दिन पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
- मालिनी अवस्थी ने कार्यक्रम का शुभारंभ 'मैया खोली न केवरिया' गाने से शुरू किया.
इसके बाद उन्होंने 'बड़ी देर से खड़ी हूं मैया', 'बाजत बधैया भैया' गाना गाया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से चार महीने बाद भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण शुरू होने वाला है. उसके बाद वह 'बाजत बधैया भैया' गाना को अयोध्या में गाएंगी. मालिनी अवस्थी के 'रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे' के साथ ही 'सैया मिले लरकईया मैं का करूं' जैसे मनमोहक गानों की प्रस्तुति भी दी.
आजमगढ़ से अपना नाता बताते हुए उन्होंने कहा कि 1996 में मेरे पति यहां पर जिलाधिकारी थे. तब से लेकर आज तक आजमगढ़ जनपद से हमारा संपर्क बना हुआ है. आप लोगों के प्यार के ही कारण आज हमें यह मुकाम हासिल हुआ. बताते चलें कि पद्मश्री लोक कलाकार मालिनी अवस्थी के पति अवनीश अवस्थी प्रदेश सरकार में गृह सचिव हैं. इससे पूर्व अवनीश अवस्थी कई जनपदों के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं. 1996 में आजमगढ़ जनपद के भी जिलाधिकारी रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- मशहूर शायरा शबीना अदीब ने आजमगढ़ महोत्सव में अपनी प्रस्तुति से लोगों का मोहा मन